परिवहन मंत्री ने जाना बस हादसे के घायलों का हाल

0

हल्द्वानी। अल्मोड़ा के भतरौजऽान हुए बस हादसे के बाद घायल हुए लोगों का परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने सुशीला तिवारी अस्पताल एवं कृष्णा अस्पताल पहुंचकर हाल जाना।। बता दें बस हादसे के आठ घायलों का सुशीला तिवारी अस्पताल मे तथा तीन का कृष्णा हास्पिटल मे ईलाज किया जा रहा है। आज परिवहन मंत्री आर्य और आयुत्तफ़ कुमायू मण्डल राजीव रौतेला ने सुबह दोनो अस्पतालों का मौका मुआयना किया। उन्होने घायलों तथा उनके तीमारदारो से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। परिवहन मंत्री श्री आर्य ने चिकित्सको से कहा कि घायलो के ईलाज मे किसी भी प्रकार की कमी नही रहनी चाहिए। सभी चिकित्सक पूर्णसेवा भाव से घायलो को चिकित्सा सुविधाये उपलब्ध कराये। उन्होने कहा कि इस दुऽ की घडी मे सरकार उनके साथ है तथा ईलाज पर होने वाले व्यय भार सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। कहा कि घायलों को हर संभव मदद दी जाएगी और सभी घायलों का सरकार बेहतर इलाज कराएगी। जरूरत पड़ी तो गंभीर रूप से घायल घायलों को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भी जाएगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही से हुआ प्रतीत होता उत्तफ़ मामले में जांच बैठा दी है जिसमें दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.