माणा में ग्लेशियर टूटने से दबे 57 मजदूर : 16 मजदूरों को सकुशल निकाला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0

मुख्यमंत्री धामी ने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया
चमोली(उद संवाददाता)। माणा में ग्लेशियर टूटने से भारी हिमस्खलन हो गया । जिससे बीआरओ के कैंप को क्षति पहुंची है। वहां करीब 57 मजदूरों के होने की सूचना है। रेस्क्यू के लिए सेना व आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे है। जानकारी के अनुसार सीमा सड़क संगठन के कैंप के पास भारी हिमस्खलन हुआ है। तीन मजदूरों को गंभीर हालत में सेना चिकित्सालय भेजा गया है। सेना और आईटीबीपी रेस्क्यू में जुटी है। हनुमान चट्टी से आगे हाइवे बंद है। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ भी मौके के लिए रवाना हुई लेकिन हाइवे बंद होने के कारण वो रास्ते में ही फंस गये। जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी ने कहा 57 मजदूरों के माणा पास क्षेत्र में होने की सूचना है। वहीं चमोली जनपद में हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को बाधित हुई सड़कों पर यातायात सुचारू करने तथा क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों का सुधारीकरण कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए हैं। चमोली के माणा गांव में हुए हादसे का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया है। सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन विभाग को रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया है। सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी कि आईटीबीपी, बीआरओ ओर अन्य बचाव दलों की ओर से राहत ओर बचाव कार्य जारी है।  बता दें शुक्रवार को बद्रीनाथ धाम में माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दब गए। जिसमें से 16 मजदूरों का सकुशल रेस्क्यू कर लिया है। जबकि अन्य मजदूरों की तलाश में रेस्क्यू जारी ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के मुताबिक ये सभी मजदूर बीआरओ के कॉन्ट्रैक्टर के तहत काम कर रहे थे। सभी मजदूर माणा गांव के पास निर्माण कार्य में लगे हुए थे। हादसे को लेकर आपदा विभाग के अपर कार्यकारी अधिकारी आर के नेगी का कहना है कि सभी मजदूरों को सुरक्षित निकालने और मार्ग को खोलने के प्रयास लगातार जारी है। आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाले हुए हैं। फिलहाल अभी तक किसी भी श्रमिक के हताहत की कोई खबर नहीं है। सीएम पुष्कर सिह धामी ने कहा कि जनपद चमोली में माणा गांव के निकट बीओरओ द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। आईटीबीपी व बीआरओ और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है। भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.