डीएम को ज्ञापन देने पर अड़े कांग्रेसी,धरने पर बैठे
पहले एसडीएम को बुलाया और बाद में डीएम पर अड़े कांग्रेसी
रुद्रपुर,7 सितम्बर। केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ राफेल डील, महंगाई और नजूल नीति मुद्दे को लेकर आंदोलित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता जब जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां सभा के पश्चात नगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने ज्ञापन के लिए एसडीएम को बुलवाया। जिस पर सीओ स्वतंत्र कुमार द्वारा इसकी सूचना एसडीएम को दी गयी और एसडीएम युक्ता मिश्रा ज्ञापन लेने के लिए सभास्थल पर पहुंच गयीं। लेकिन बाद में प्रदेश अध्यक्ष ने एसडीएम को ज्ञापन देने से इंकार कर दिया जिस पर एसडीएम ने एडीएम प्रताप साहा को वहां बुलवा लिया लेकिन प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेसी अब जिलाधिकारी को ज्ञापन दिये जाने पर अड़ गये। इस पर अधिकारियों ने उन्हें समझाने काप्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और कांग्रेसियों ने वहां धरना शुरू करदिया। इसकी जानकारी जब जिलाधिकारी डॉ- नीरज खैरवाल को लगी तो वह तुरन्त सभास्थल पर पहुंच गये और उन्होंने कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया। कांग्रेसियों का आपस में तालमेल न होना जहां अधिकारियों के लिए सिरदर्द बना रहा तो वहीं नगर में भी चर्चा का विषय बन गया।