रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, कई घायल
रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2.5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की
नई दिल्ली। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं में होड़ मची हुई है। रेलवे स्टेशनों पर हजारों लोगों का रेला उमड़ रहा है ऐसे में रेलवे प्रशासन की अव्यवस्थाओं पर भी गंभीर सवाल उठ रहे है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई। कई लोग घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि भगदड़ तब हुई जब लोगों में यह अफवाह फैली कि प्रयागराज एक्सप्रेस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने वाली है, जबकि रेलवे अधिकारियों ने बार-बार इसका खंडन किया है। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात मच गयी। जिसमें 18 लोगों की मौत औरक ई लोगों के घायल होेने की जानकारी सामने आयी है। मामले की जांच के लिए रेलवे ने दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। भगदड़ उस समय भगदड़ मची, जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। भगदड़ में 4 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। भगदड़ मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट थीं, जिसके यात्री प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे। वहीं, प्रयागराज एक्सप्रेस 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी। रेलवे ने हर घंटे 1500 जनरल टिकट भी बेचे, जिसकी वजह से भीड़ बढ़ गई और भगदड़ मची। रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ का कारण पता लगाने के लिए रेलवे प्रशासन ने दो सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति में नॉर्दर्न रेलवे के पीसीसीएम नरसिंग देव और पीसीएससी नॉर्दर्न रेलवे के पंकज गंगवार शामिल हैं। घटना की एचएजी ;हायर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेडद्ध यानी उच्च प्रशासनिक ग्रेड जांच शुरू कर दी गई है। समिति को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की वीडियो फुटेज समेत उपलब्ध सभी सबूतों का विश्लेषण करके दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना घटी, जो प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 के बीच सीढ़ियों पर हुई थी। इस घटना में कई यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ अन्य यात्रियों के गिरने के कारण चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार, प्लेटफॉर्म 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस खड़ी थी, जबकि 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी। घटना उस समय हुई जब फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से यात्री प्लेटफॉर्म की तरफ जा रहे थे, और सीढ़ियों पर फिसल कर गिर गए, जिसके कारण अन्य यात्री भी चपेट में आ गए। इस दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा जांच की जा रही है। वहीं दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों के लिए 2.5 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 1 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। भगदड़ में 18 मौतों के बाद कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल और प्रियंका गांधी से लेकर मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल ने इस मामले में केंद्र सरकार पर बदइंतजामी और लापरवाही के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना चौंकाने वाली और बेहद दुखद है। वेणुगोपाल ने पूछा कि हमें मरने वालों और घायलों के सही आंकड़े कब पता चलेंगे? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा हे कि यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है।