न्यायाधीश आलोक मेहरा को दिलाई शपथ
नैनीताल(उद संवाददाता)। उत्तराखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र जी ने मुख्य न्यायधीश कोर्ट में नवनियुक्त न्यायाधीश आलोक मेहरा को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अब न्यायाधीशों की संख्या नौ हो गई है। जस्टिस आलोक मेहरा उत्तराखंड हाईकोर्ट की स्थापना के समय से ही हाईकोर्ट में वकालत कर रहे हैं। फरवरी 1972 में नैनीताल में जन्मे न्यायमूर्ति आलोक मेहरा के पिता स्व.गोपाल सिंह मेहरा जाने माने अधिवक्ता रहे। न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की हाईस्कूल तक की शिक्षा नैनीताल के सेंट जोजफ कॉलेज से और इंटरमीडिएट की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज नैनीताल से हुई। जबकि स्नातक व स्नातकोत्तर उन्होंने एम.बी.पी.जी.कॉलेज हल्द्वानी से किया। उन्होंने, लॉ की डिग्री वर्ष 1998 में केम्पस लॉ सेंटर दिल्ली विश्वविद्यालय से किया। शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश गुहनाथन नरेंद्र ने आलोक मेहरा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ कार्यक्रम की संचालक रजिस्ट्रार जरनल कहकसा खान ने कार्यक्रम शुरू और बन्द करने की अनुमती मांगी। पहले, महाधिवक्ता एस.एन.बाबुलकर, सी.एस.सी.चंद्रशेखर सिंह रावत और फिर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डी.एस.रावत ने फुल बेंच को संबोधित किया। शपथग्रहण के मौके पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता, हाईकोर्ट प्रबंधन और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर वरिष्ठ न्यायाधीश मंनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी, न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा, न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित,बार काउंसिल अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत, एम.सी.कांडपाल, एम.सी.कांडपाल, हरिमोहन भाटिया, अजय पाल, कुर्बान अली, सेयद नदीम ‘मून’, जितेंद्र चौधरी, आदित्य साह, राजेश शर्मा, विकास बहुगुणा,डी.के.जोशी, जगदीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।