पिथौरागढ़ में भालू की पित्त सहित वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

0

रूद्रपुर । एसटीएफ की टीम ने वन प्रभाग पिथौरागढ़ व वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली की टीम के साथ पिथौरागढ़ में दो भालू की पित्त के साथ बेतड़ी नेपाल निवासी एक अन्तर्राष्ट्रीय वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के निर्देशन में गठित एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा पिथौरागढ़ वन प्रभाग व डब्ल्यूसीसीबी को साथ लेकर एक ऑप्रेशन में पिथौरागढ़ फोरेस्ट रेंज स्थित शिलोनी अड़किनी तिराहे के पास से एक वन्यजीव तस्कर शेरी राम पुत्र झुपरी राम निवासी ग्राम रोड़ी देवल, विजुल जिला बेतड़ी अंचल महाकाली नेपाल को दो भालू की पित्त के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त था। जिस पर एसटीएफ की एक टीम को गोपनीय रुप से कार्यवाही करने हेतु लगाया गया था। जब ये तस्कर माल को बेचने के लिए भारत आया तो इसे टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। अभी आगे डिटेल इण्टेरोगेशन के बाद स्पष्ट हो पायेगा, कि भालुओं की पोचिंग कब कहाँ किस जंगल में किस तरह की गयी है, भालू को जिसे वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है इसका शिकार करना एक गम्भीर अपराध है, पकड़े गये तस्कर के विरुद्ध वनप्रभाग पिथौरागढ़ फॉरेस्ट रेंज में वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। एसटीएफ टीम में निरीक्षक एमपी सिंह, अ.उ.नि. प्रकाश भगत, मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि, किशोर कुमार, आरक्षी दीपक भट्ट, मु.आरक्षी संजय कुमार,पिथौरागढ़ वन प्रभाग टीम में कैलाश चन्द्र वन दरोगा, मनोज ज्याला वन आरक्षी, किरन नगरकोटि व निरजंन कन्याल वन आरक्षी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.