वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला के निधन पर सीएम समेत कई लोगों ने जताया शोक
देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला का सोमवार को ”दय गति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। सीएम धामी समेत तमाम शुभचिंतकों एवं नेताओं ने शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री मंजुल माजिला के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत की आत्म शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत पत्रकार श्री मंजुल माजिला के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य सरकार हर कदम पर परिजनों के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी को दिवंगत पत्रकार के परिजनों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने तय प्रावधान के अनुसार, पत्रकार श्री मंजुल माजिला के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने के भी निर्देश दिए हैं। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार मंजुल के निधन पर शोक जताया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। वरिष्ठ पत्रकार मंजुल सिंह माजिला के आकस्मिक निधन पर खेल मंत्री रेखा आर्या व अन्य नेताओं ने शोक जताया है। खेल मंत्री उनके परिजनों से मिलने सोमवार को कोरोनेशन अस्पताल पहुंची थीं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना और धीरेंद्र प्रताप ने भी माजिला के निधन पर शोक व्यक्त किया है। खेलों की कवरेज कर रहे वरिष्ठ पत्रकार मंजुल माजिला की हृदय गति रुकने से सोमवार सुबह आकस्मिक मृत्यु हो गई। यह सूचना मिलने के बाद खेल मंत्री आर्या अस्पताल जाकर उनके भाई जनार्दन सिंह माजिला से मिलीं और जानकारी ली। मंत्री आर्या ने कहा कि माजिला बहुत ही मिलनसार और खुशमिजाज व्यक्तित्व के मालिक थे, हम सभी को बहुत याद आएंगे। वह दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार के साथ खड़ी हैं।