आज सायं सीएम योगी उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे

0

7 फरवरी को अपने पैतृक घर में भतीजी की शादी में सम्मिलित होंगे
देहरादून। प्रयागराज महाकुंभ के भव्य आयोजन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने भतीजी की शादी में शामिल होने और विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। आज, 5 फरवरी 2025 को, शाम 5 बजे वे अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचेंगे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। 6 फरवरी को, दोपहर 2 बजे, मुख्यमंत्री यमकेश्वर ब्लॉक के बनास तल्ला गांव का दौरा करेंगे। इसके बाद, वे पौड़ी जिले के बिथ्याणी गांव में स्थित माया योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में आयोजित किसान मेले में भाग लेंगे।7 फरवरी को मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद अपने पैतृक घर में भतीजी की शादी में सम्मिलित होंगे। 8 फरवरी की शाम को वे लखनऊ के लिए रवाना होंगे। इस दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री योगी, गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी परिसर में 100 फीट ऊंचे तिरंगे का उद्घाटन भी करेंगे। साथ ही, उनकी यमकेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने की भी योजना है। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा रही है, और उत्तराखंड के कई प्रमुख नेताओं के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए कांडी स्थित लोनिवि हेलीपैड को तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के पैतृक गांव पंचूर में उनके आगमन को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है, और भतीजी की शादी के आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने पुख्ता इंतजाम करते हुए उनके कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा कर्मियो की तैनाती की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.