अव्यवस्थाओं की शिकायत पर खिलाड़ियों से मिलने अल्मोड़ा पहुंची खेल मंत्री

0

अल्मोड़ा (उद संवाददाता)।योग प्रतियोगिता के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहे खिलाड़ियों का हाल जानने के लिए खेल मंत्री रेखा आर्य सोमवार देर शाम अल्मोड़ा पहुंचीं। इस दौरान खेल मंत्री ने प्रतियोगिता के लिए बनाए गए पंडाल में अनियमितताओं पर सफाई भी दी है। बता दें बीते दिन पहले अल्मोड़ा में योगासन प्रतियोगिता में भाग लेने आए तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों से आए खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई थी। जिसके बाद योगासन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित सेठ ने सरकार की ओर से की गई व्यवस्थाओं पर सवाल भी उठाए थे। सोमवार देर शाम को खेल मंत्री रेखा आर्या अल्मोड़ा पहुंची यहां उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत करके उनका हाल-चाल जाना। जिसके बाद मंत्री ने चिकित्सकों की टीम से भी बात की। खेल मंत्री रेखा आर्य ने खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए कहा, जब तक वे उत्तराखंड में हैं, एक खेल मंत्री के तौर पर मेरी भूमिका सिर्फ एक व्यवस्थापक की नहीं है, बल्कि आपके अभिभावक के तौर पर मैं हमेशा आपके साथ मौजूद हूं। यहां यह कभी मत सोचना कि आप अपने माता-पिता और परिवार से दूर हैं। हम आपका ख्याल रखेंगे, आप बस खुलकर खेलें। मंत्री रेखा आर्या ने मीडिया से बातचीत में कहा कि खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संबंधी हल्की परेशानी मौसमी बदलाव के चलते हुई थी।अब सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और वह पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार अपनी खेल स्पर्धा में भाग लेने के लिए तैयार हैं। खेल मंत्री ने बताया कि हर आयोजन स्थल पर ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए काबिल चिकित्सकों की पर्याप्त टीम मौजूद है। मंत्री ने कहा कि आयोजन स्थल में सरकारी चिकित्सकों के अलावा प्रदेश में कई जगह निजी अस्पताल और मिलिट्री अस्पतालों से भी समन्वय बनाया गया है। बता दें योगासन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित सेठ ने योगासन प्रतियोगिता के लिए बनाए गए पंडाल को लेकर कहा था कि पंडाल के अंदर का माहौल खिलाड़ियों के लिए अनुकूल नहीं है। जिसके कारण 15-20 खिलाड़ी बेहोश हो गए हैं। आनन-फानन में खिलाड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.