सरबजोत सिंह दस मीटर रेंज की शूटिंग स्पर्धा के फाईनल में पहुंचे

0

देहरादून। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की त्रिशूल शूटिंग रेंज में हरियाणा के सरबजोत सिंह दस मीटर रेंज की शूटिंग स्पर्धा के फाइनल में पहुंचे। सरबजोत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर के साथ कांस्य पदक जीता था। उन्होंने त्रिशूल शूटिंग रेंज की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी शूटिंग रेंज देश में कहीं नहीं है। सरबजोत सिंह राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। दस मीटर रेंज की शूटिंग स्पर्धा का फाइनल वह सोमवार को खेलेंगे। सरबजोत ने कहा कि जिस तरह की यह शूटिंग रेंज बनाई गई है, वो विदेशों में ही देखने को मिलती है। दिल्ली, भोपाल की शूटिंग रेंज अच्छी है, लेकिन देहरादून की यह रेंज सबसे अच्छी लगी। उन्होंने कहा कि शूटिंग में देश का भविष्य अच्छा है। उत्तराखण्ड से भी अच्छी संभावनाएं हैं।उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में कांस्य जीतने के बाद निश्चित तौर पर लोकप्रियता तो बढ़ गई है। मगर वह बहुत सामान्य ढ़ंग से अपनी जिंदगी को जीते हैं। उन्होंने कहा कि अभी वह सिर्फ अपने खेल पर फोकस करना चाहते हैं। मैच खत्म होने के बाद भारतीय शूटिंग टीम में जगह बनाने के लिए प्रयासरत अर्श ठाकुर व उन्नति भी सरबजोत से मिलकर उत्साहित नजर आए। राष्ट्रीय खेलों की शूटिंग स्पर्धा में सरबजोत सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी की भागीदारी और शूटिंग रेंज की तारीफ से सभी का मनोबल बढ़ा है। त्रिशूल शूटिंग रेंज को बनाने में तकनीकी सहयोग देने वाले अरूण सिंह ने कहा कि शूटिंग रेंज लगातार कसौटी पर खरी उतर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.