युंकाईयों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

0

रुद्रपुर/गदरपुर। पेट्रो पदार्थों के मूल्य में वृद्धि के विरोध में आज युंका जिला अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में डीडी में एकत्रित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। श्री शुक्ला नें कहा कि देश की अर्थव्यवस्था गंभीर संकट में है। पेट्रोल डीजल की कीमतें आसमान छू रही है और डॉलर के मुकाबले रुपया पाताल की गर्त में गिरने की ओर अग्रसर है। बैंको में एनपीए की समस्या इतनी बढ़ चुकी है कि कई बैंक दीवालिया होने के कगार पर हैं। राजकोषीय घाटा लगातार बढ रहा है। युंका विधानसभा अध्यक्ष विजय मंडल ने कहा कि इतिहास में ऐसा कभी भी नही हुआ है बीते 6 दिनों में रुपये में गिरावट आई है। युवा कांग्रेसी नेता सुशील गाबा नें कहा कि यह सिर्फ रुपये के गिरने की ही बात नही है। भारत वर्तमान में निर्यात से अधिक आयात कर रहा है जो स्थिति को बदतर बना रहा है। व्यापार घाटा ऽतरनाक स्तर पर है। मौजूदा वित्त वर्ष में चालू ऽाते का घाटा 2017 -18 में 161बिलियन डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था। अब इस साल यह और तेजी से बढ़ रहा है। अकेला यह तथ्य ही यह बताने को काफी है कि नोटबन्दी और जीएसटी ने देश के छोटे और मझौले उद्योग धंधों को बर्बाद कर दिया है। पुतला फूंकने वालों में समीर फारूकी, विजय, तुलविन्दर सिंह, नन्दलाल प्रसाद, दिनेश पंत, अजय राय, सुमेर प्रजापति, धर्मेन्द्र गौतम, श्यामल मण्डल, कुलदीप सिंह, सुखसागर, सतपाल सिंह, अमृतपाल, गुरविन्दर, मानविन्दर, विकास विश्वास, यमन, हरपाल, सरन पुरेवाल, प्रशांत, असीम आदि शामिल थे। गदरपुर- यूथ कांग्रेस के जिला सचिव मोहनीश कुमार मनु चौधरी के नेतृत्व में तेल की बेतहाशा बढती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया । मनु चौधरी ने कहा कि जब पेट्रोल 2014 से पूर्व 55-60 रुपये बिकता था तब महँगाई डायन देश को निगलने को तैयार थी। जब डॉलर के मुकाबले रुपया लगभग 45-50 रुपये पर था तब भी मंहगाई डायन देश ऽाये जा रही थी । अब भाजपा की सरकार ने लूट मचा रऽी है, कुछ बड़े व्यापारी परिवारों को प्रतिदिन करोड़ों रुपये का फायदा पहुँचाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता और प्रवत्तफ़ा जनहित के मुद्दों पर बात करने को ही तैयार नहीं है। देश में अराजकता का माहौल कायम किया जा रहा है। देश के युवाओं को मुद्दों से भटकाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। किसान , छोटे व्यापारी , युवा सभी आज इस भाजपा की नाकारा सरकार से परेशान है। युथ कांग्रेस के विधान सभा उपाध्यक्ष गुरबाज सिंह विर्क ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। प्रदेश का युवा बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं । प्रदेश में हत्या और बलात्कार का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जिससे प्रदेश आगे की तरफ बढ़ने की बजाय पीछे की ओर चल पड़ा है। इस मौकघ्े पर विशु मक्कड़ , मोमिन सिद्दीकघ्ी , साकिर अली , हैप्पी विर्क , सोना सिंह , अरुण चौधरी , फÕयाज अली, नौशाद अली , हैप्पी चन्द्रा , लवी चन्द्रा , फारूऽ, भगवान दास फ्पप्पू, अमान आदि तमा युवा मौजूद थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.