फर्जी पुलिस वालों ने महिला चिकित्सक से लूटे जेवर

0

रुद्रपुर। आज प्रातः नैनीताल मार्ग पर दिनदहाड़े ई रिक्शा पर सवार महिला चिकित्सक को स्कूटी सवार दो अज्ञात बदमाशों ने जबरन रोककर उनके पहने सोने के जेवरात लूट लिये और मौके से फरार हो गये। घटना के समय महिला चिकित्सक ड्यूटी के लिए जिला चिकित्सालय जा रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी जिला चिकित्सालय पहुंचे और पीड़िता से घटना की विस्तार से जानकारी ली। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गयी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से चिकित्सकों में भारी रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से बागेश्वर निवासी जिला चिकित्सालय में होम्योपैथिक महिला चिकित्सक डा- भावना टम्टा पत्नी नंदकिशोर आज प्रातः करीब 7-45बजे यहां शक्ति विहार कालोनी से ड्यूटी के लिए पैदल जिला चिकित्सालय को रवाना हुई। अटरिया मोड़ पर महिला चिकित्सक ने ई रिक्शा किया जिसमें सवार होकर वह जिला चिकित्सालय की ओर बढ़ी। ई रिक्शा अभी कुछ ही दूरी पर मेडिकल कालेज गेट के समीप पहुंचा था कि गहने नीले रंग की स्कूटी पर सवार दो अज्ञात युवक ई रिक्शा के पास पहुंचे और चालक से जबरन यह कहकर वाहन रूकवा लिया कि वह पुलिसकर्मी हैं और वाहनों की चेकिंग कर रहे हैं। चालक ने जब ई रिक्शा रोका तो स्कूटी सवार एक युवक महिला चिकित्सक के पास पहुंचा और उसके गले से सोने की चेन झपट ली तथा हाथ में पहनी हुई अंगूठी जबरन उतरवा ली। डा- टम्टा ने जब शोर मचाया तो दोनों बदमाश स्कूटी पर सवार होकर वापस फरार हो गये। डा- भावना ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जानकारी तुरन्त अपने साथी चिकित्सकों को दी। मामले की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी भी जिला चिकित्सालय आ पहुंचे और उन्होंने डा- भावना से घटना की विस्तार से जानकारी ली। डा- भावना ने बताया कि जब वह ई रिक्शा पर सवार होकर जिला चिकित्सालय आ रही थी तो स्कूटी सवार बदमाशों ने ई रिक्शा का पहले चक्कर भी लगाया और इसके पश्चात तुरन्त ई रिक्शा के पास पहुंचकर जबरन वाहन रूकवा लिया। डा- भावना ने लूटे गये सोने के जेवरात की कीमत करीब 1 लाख रूपए बतायी है। उनका कहना है कि उनके पति नंदकिशोर बागेश्वर में स्वजल विभाग में इंजीनियर पद पर कार्यरत हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.