कुण्डा,6 सितम्बर। गत दिवस कुण्डा थानाक्षेत्र के साधू सिंह फार्म के पास चाय विक्रेता की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस तत्काल सक्रिय हो गयी और घटना के अगले दिन ही पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी और उसके एक अपाहिज सहयोगी को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिये। मामला पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ बताया जाता है। गत दिवस ग्राम कुण्डा निवासी 50वर्षीय सफिया उर्फ मो- शफीक पुत्र मुन्नू जो गांव में चाय का खोखा चलाता था उसकी अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से गोदकर हत्या कर दी थी और उसका शव बक्सौरा वाली नहर के पास पाया गया था। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी। पुलिस ने शक के आधार पर जब गढ़ीनेगी के समीप एक बंद पड़ी लोहे की फैक्ट्री पर दबिश दी तो वहां पुलिस ने ग्राम टीला कुण्डा निवासी 34वर्षीय इकबाल सिंह उर्फ मुक्की पुत्र कुलविंदर सिंह और उसके एक अपाहिज साथी ग्राम गढ़ीनेगी निवासी 42वर्षीय कुलदीप सिंह उर्फ गोल्डी पुत्र जगदीश सिंह को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी इकबाल सिंह ने बताया कि सफिया से लगभग 60हजार का लेनदेन और एक ट्रैक्टर को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते उसने सफिया की हथौड़ी, फरसा और एक बड़ी चाबी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। इस हत्याकांड के दौरान अपाहिज कुलदीप उसके साथ था लेकिन पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में कुलदीप का हाथ नहीं था लेकिन घटनाक्रम को छिपाने के कारण पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कुण्डा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, एसआई मदन बिष्ट, कां- अवधेश, विजय डसीला, विजेंद्र राणा शामिल थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.