निकाय चुनाव में हुई बंपर वोटिंग: कल खुलेगा मतपेटियों में बंद 5405 प्रत्याशियों का भाग्य
देर रात तक 65 प्रतिशत से अधिक मतदान का रिकॉर्ड दर्ज
देहरादून। उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के चुनाव में बृहस्पतिवार को जमकर वोटिंग हुई । शाम चार बजे तक 56.81 फीसदी मतदान हो चुका था। देर रात तक 65 प्रतिशत से अधिक मतदान का अनंतिम रिकॉर्ड दर्ज किया गया। मतगणना कल 25 जनवरी को होगी। वहीं विभिन्न निकायों में मतदाता सूची में नाम गायब होने, मतदान की धीमी गति, बाहरी व्यक्तियों के बूथों पर पहुंचने, एक बूथ पर पत्थर फेंकने को लेकर हुई छिटपुट झड़पों, हंगामे वधक्कामुक्की की घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा। सभी जनपदों में जिलाधिकारी व पुलिस कप्तानों ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली व मतदाताओं को जागरूक भी किया। रुद्रप्रयाग जिले में सर्वाधिक 71.15 प्रतिशत और देहरादून में सबसे कम 55 प्रतिशत के लगभग मतदान हुआ। वहीं जनपद ऊधाम सिंहनगर में 70.06 प्रतिशत, अल्मोड़ा में 63 प्रतिशत, बागेश्वर में 67.19 प्रतिशत, चमोली में 66.64 प्रतिशत, चंपावत में 64 प्रतिशत ,देहरादून में 55 प्रतिशत, हरिद्वार में 65 प्रतिशत, नैनीताल में 69.78 प्रतिशत, पौड़ी में 66.05, पिथौरागढ़ में 64.75 प्रतिशत, रूद्रप्रयाग में 71.15 प्रतिशत, टिहरी 61.8 प्रतिशत , उत्तरकाशी में 61 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। राज्य के 11 नगर निगमों में मेयर के सापेक्ष 72 प्रत्याशियों, 89 नगर पालिका व नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 89 पदों के सापेक्ष 445 और सभी 100 निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के 1282 पदों के सापेक्ष 4888 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद हो गई। सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान प्रतिशत भी बढ़ता गया। शुरुआती दो घंटे में राज्य में 11.36 प्रतिशत मतदान हुआ। यह आंकड़ा दोपहर 12 बजे तक बढ़कर 25.70 प्रतिशत पर पहुंच गया। इसके बाद दो बजे तक मतदान प्रतिशत 42.19 रिकॉर्ड हुआ। शाम 4 बजे तक प्रदेश में 56.81 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड हुआ। बता दें कि 2018 के निकाय चुनाव में 69.79 फीसदी मतदान हुआ था। 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी हैं। सभी निगम, पालिका, पंचायतों में वार्ड सदस्य/ पार्षद के कुल 4,888 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, अंतिम आंकड़े आने पर मत प्रतिशत में एक-दो प्रतिशत की वृ(ि हो सकती है। देर शाम पोलिंग पार्टियों की वापसी का क्रम शुरू हो गया। मध्य रात्रि तक मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में जमा कराया जाता रहा। मतगणना 25 जनवरी से प्रारंभ होगी और प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला होगा।
दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष वाहन और व्हील चेयर भी लगाये
देहरादून। प्रदेश में नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के मतदान हेतु दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष वाहन, व्हील चेयर, वॉकिंग स्टिक व मतदान केन्द्रों में रैम्प आदि की व्यवस्था की गई थी। इसी प्ररिप्रेक्ष्य में 2171 दिव्यांग एवं निःशक्त मतदाताओं को सुगम मतदान हेतु सुविधा प्रदान की गई । मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने गुरुवार को देहरादून के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज किशनपुर स्थित मतदान केन्द्र में सुबह 11ः30 बजे परिवार सहित मतदान किया। मुख्य सचिव ने पंक्ति में लगकर अपनी बारी आने पर वोट दिया।