गदरपुर में मतदान केंद्र पर हुई झड़प, मारपीट का वीडियो वायरल
गदरपुर। गदरपुर में इस बार निकाय चुनाव में भारी हंगामा देखने को मिला अब सभी की निगाहें 25 जनवरी परिणाम पर टिकी हैं आखिर किसके सिर पर पालिका अध्यक्ष का ताज सजेगा और कैसे शहर में घुले इस नफरती जहर को सही करने का काम करेगा। गदरपुर। निकाय चुनाव में सुबह 8ः00 बजे से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया था गदरपुर के 11 वार्डों में मतदान हेतु 22 बूथ में मतदान हुआ वही 20046 मतदाताओं में से 15576 लोगों ने मतदान किया 5 अध्यक्ष तो 49 सभासदो के भाग्य मतदान पेटियों में बंद हो गया। नगर निकाय चुनाव में मतदान के दिन कन्या इंटर कॉलेज में भाजपा कार्यकर्ता के पास से ब्लैंक वैलेट पेपर मिलने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया। तभी कुछ देर बाद राजकीय इंटर कॉलेज में दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई और माहौल गर्मा गया। मामला बढ़ते देख पुलिस क्षेत्र अधिकारी वैभव सैनी और बाजपुर कोतवाली की पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह शांत कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी के पुत्र सत्यम सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा के एक कार्यकर्ता के पास से पांच ब्लैंक बेलेट पेपर मिले हैं जिसे देखकर अन्य कांग्रेसियों का पारा चढ़ गया और उन्होंने मामले की शिकायत करते हुए हंगामा काट दिया वहीं मौजूद सुरेश कंबोज ने भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा व भाजपा कार्यकर्ताओं पर चुनावी माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों की मिली भगत से चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है और गलत गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रिटर्निंग अधिकारी आशिमा गोयल ने मामले की जांच करते हुए वैधानिक कार्यवाही करने की बात की। वहीं भाजपा प्रत्याशी मिंटू गुंबर ने बताया कि उनके समर्थक के साथ मारपीट की गई है जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहां मौजूद थाना अध्यक्ष जसवीर चौहान ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझ कर शांत किया कुछ देर बाद ही राजकीय इंटर कॉलेज में फिर दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने हो गए और जमकर मारपीट भी हो गई जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वीडियो में कांग्रेस व भाजपा के कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए देखे जा रहे हैं। मामला बढ़ते देख पुलिस क्षेत्राधिकारी वैभव सैनी और अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मतदान केंद्र से सभी भीड़ को बाहर खदेड़ते हुए किसी तरह दोनों पक्षों को शांत किया। पुलिस ने बताया कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । देर शाम शहर में फ्रलैग मार्च निकालकर बताया कि आचार संहिता लगी हुई है कोई भी इसका उल्लंघन न करें उल्लंघन किए जाने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।