रूद्रपुर में प्रत्याशियों के भाग्य को लेकर चर्चाओं का दौर शुरूः विकास शर्मा और मोहन लाल खेड़ा के बीच कड़ा मुकाबला

0

रूद्रपुर । नगर निकाय चुनाव के लिए गत दिवस मतदान सम्पन्न होते ही आम जनता में चुनाव लड़ रहे मेयर समेत अन्य प्रत्याशियों के भाग्य को लेकर चर्चायें शुरू हो गई हैं। कोई भाजपा के पक्ष में ज्यादा मतदान होने का अनुमान व्यक्त कर रहा है तो कोई कांग्रेस के पक्ष में। हांलाकि अन्य प्रत्याशियों के समर्थक भी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। रूद्रपुर नगर निगम सीट से मेयर पद के लिए इस बार सत्तारूढ़ भाजपा ने युवा नेता विकास शर्मा पर दांव खेला है तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व पार्षद मोहन लाल खेड़ा को प्रयाशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। जिला मुख्यालय में अधिकांश दुकानों व सरकारी तथा निजी कार्यालयों में इसी बात को लेकर चर्चायें हो रही हैं। तो वहीं वाहनों में सफर कर रहे यात्रियों में भी प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर दावे किये जा रहे हैं। दूसरी ओर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ गत दिवस हुए मतदान के बाद हर बूथ पर हुए मतदान की विस्तृत जानकारी लेकर सम्भावित चुनाव परिणाम को लेकर मंथन करने में जुटे हुए हैं। हालांकि हर प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आ रहा है। उसकी नजरें कल प्रातः से शुरू होने वाली मतगणना पर टिकी हुई हैं। जन चर्चाओं की मानें तो इस वर्ष निगर निगम के मेयर पद पर हुए चुनाव में भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों के मध्य ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। जिसमें कौन बाजी मारता है यह तो सम्भवतः 26 जनवरी को ही पता चल सकेगा। क्योंकि मतपत्र के माध्यम से हुए मतदान में मतगणना प्रक्रिया में काफी देर लग जाती है। क्रम वार 40 वार्ड़ों के बैलेट बाक्स खोलने और पार्षद व मेयर प्रत्याशियों के मतपत्र अलग अलग कर सीधा करने के बाद कुल पड़े मतों से मिलान के बाद मतगणना का काम शुरू हो पाता है। मतगणना में जितनी देर लगती रहेगी प्रत्याशियों के दिलों की धड़कने उतनी बढ़ती रहेंगी साथ ही उनके समर्थकों और आम जनता में चुनाव परिणाम को लेकर उत्सुकता भी तेज होती जायेगी। गत दिवस कुछ बूथों पर फर्जी मतदान होने की चर्चाओं ने चुनाव परिणाम को लेकर संशय पैदा कर दिया है। आम लोगों का मामना है कि अगर फर्जी वोट डाले गये हैं तो यह जिस प्रत्याशी के पक्ष में गये है निश्चित रूप से उसे इसका फायदा मिलेगा। परंतु कितना इस पर लोगों की अलग अलग राय है। उधर अनेक बूथों पर भारी संख्या में मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से नदारद होंने का खामियाजा भी प्रत्याशियों को भुगतना पड़ेगा। यह निश्चित माना जा रहा है कि जो भी प्रत्याशी हारेगा वह चुनाव अधिकारियों पर मतदाता सूचियों से उनके समर्थकों के नाम काट देने और विपक्षियों पर फर्जी वोट डलवाने के साथ ही मतदाताओं को प्रलोभन देने का आरोप लगायेगा। यदि लोगों के बीच चल रही चर्चाओं की मानें तो मेयर पद पर दोनों मुख्य प्रत्याशियों भाजपा के विकास शर्मा और कांग्रेस के मोहनलाल खेड़ा के मध्य मतगणना के दौरान हर चक्र में कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। जबकि पार्षद के 40 पदों में दो के निर्विरोध होने के बाद शेष 38 पदों में कुछ प्रत्याशी एक तरफा जीत हासिल कर सकते हैं। जिनमें भाजपा पार्षदों की संख्या अधिक रह सकती है। खैर जनचर्चाएं जो भी हों वास्तविक चुनाव परिणाम कल 25 जनवरी को दोपहर बाद से आने शुरू हो जायेंगे। जिनके देर रात्रि तक जारी रहने की सम्भावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.