मतदान प्रतिशत के आकड़े जारी : ऊधमसिंहनगर जिलेे में दो बजे तक 44. 02 प्रतिशत मतदान
चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ ,अल्मोड़ा, पौड़ी, हरिद्वार और चमोली में भी हुई बंपर वोटिंग
देहरादून/रूद्रपुर/गदरपुर/नानकमत्ता/ हल्द्वानी। उत्तराखंड में निकाय चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत के आकड़े भी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में दोपहर दो बजे तक मतदान कुल 42.19 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह धीमी गति से मतदान शुरू हुआ लेकिन दोपहर बाद मतदान प्रतिशत का आकड़ तेजी से बढ़ता जा रहा है।निकाय चुनाव में मतदान के लिए भारी संख्या में बूथों पर लोगों की भीड़ लगी रही। निर्वाचन आयोग के अनुसार दोपहर तीन बजे तक सबसे अधिक रूद्रप्रयाग जिले में 46.75 प्रतिशत, ऊधमसिंहनगर जिलेे में 3 बजे तक 44.02 प्रतिशत मतदान हुआ। जनपद अल्मोड़ा जिले में 42. 68 प्रतिशत, चमोली में 44.08 प्रतिशत, बागेश्वर जिले में 42.57 प्रतिशत, पिथौरागढ़ जिले में 41.02 प्रतिशत, पौड़ी जिले में 43.19 प्रतिशत,चंपावत में 42.22 प्रतिशत,देहरादून जिले में 36.09 प्रतिशत,नैनीताल जिले में 40.06 प्रतिशत, टिहरी गढ़वाल में 38.58 प्रतिशत, हरिद्वार जनपद में 44.38 प्रतिशत, उत्तरकाशी जिले में 42.34 प्रतिशत मतदान हुआ है। प्रदेश के 100 नगर निकायों में छोटी सरकार चुनने कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। प्रदेश में कुल 1,516 मतसदान केंद्र और 3,394 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें 592 संवेदनशील और 412 अतिसंवेदनशील मतदेय स्थल शामिल हैं। मतदान को लेकर सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लंबी लाइनें लगने लगीं। सुबह कोहरे के चलते मतदान धीमा हुआ। दिन चढ़ने के साथ ही मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। युवाओं से लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग भी पूरे जोश के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचे और लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भारीदारी निभाई।प्रदेश भर में मतदान केंद्रों पर 18 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। चुनाव को देखते हुए पुलिस ने प्रदेश में 185 चेकिंग बैरियर स्थापित किए गए हैं। इनमें 117 बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। 11 नगर निगमों में मेयर के लिए 72 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि 89 नगर पालिका, नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 445 प्रत्याशी हैं। सभी निगम, पालिका, पंचायतों में वार्ड सदस्य/पार्षद के कुल 4,888 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस बार खास तौर पर बैलेट पेपर के रंगों में बदलाव किया गया है। मेयर प्रत्याशियों का बैलेट नीले, पार्षद और नगर पालिका व नगर पंचायत में वार्ड सदस्यों के सफेद बैलेट पेपर रखे गए हैं।
रूद्रपुर। निकाय चुनाव के लिए आज हुए मतदान में मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। सभी मतदान केन्द्रों में प्रातः से ही मतदाताओं की लम्बी लाईनें लगनी शुरू हो गई थी। जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद कर दिया। जो आगामी 25 जनवरी को होने वाली मतगणना के बाद खुलेगा। अनेक मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची में नाम न होने पर लोगों ने जमकर हंगामा भी किया। वहीं एक मतदान केन्द्रों के बाहर एक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान पर्ची के साथ पार्टी की प्रचार सामग्री बांटने पर लोगों ने भारी रोष जताया। रूद्रपुर के मेयर व 40 वार्डों के पार्षद पदों के लिए प्रातः 8 बजे से सभी मतदान केर्न्द्रों पर मतदान प्रारम्भ हुआ। हजारों की संख्या में मतदाता मतदान शुरू होने से काफी पहले ही ठंड के बावजूद अपने मतदान केन्द्रों में मतदान पर्ची के साथ लाईन लगाकर खड़े हो गये थे। मतदान के प्रति उनमें खासा उत्साह देखने को मिल रहा था। नगर के ट्रांजिट कैम्प, आवास विकास, रविन्द्र नगर, रम्पुरा, भूत बंगला, फुलसुंगा फलसुंगी, पहाड़गंज, बाजार, आदर्श इन्द्रा बंगाली कालोनी, आदर्श कालोनी, नगर निगम, ओमैक्स कालोनी, जगतपुरा, संजय नगर, खेड़ा, दूधिया नगर, सिंह कालोनी, भूरारानी आदि क्षेत्रों में बनाये गये मतदान केन्द्रों में हजारों की संख्या में मतदाताओं ने अपनी पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। सभी मतदान केर्न्द्रों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। मतदान केर्न्द्रों में मोबाईल का प्रयोग प्रतिबंधित किया गया था। वहीं जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया तथा एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मतदान केर्न्द्रों का निरीक्षण कर मतदान व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इससे पहले जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने ओमेक्स के पास फूल मंडी बूथ 156 में किया मतदान किया। वहीं भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने बगवाड़ा स्थित बूथ पर पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया। कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने भूरारानी स्थित बूथ पर मतदान किया। वहीं विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न 31,मलिक कॉलोनी के आनद पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागिता की। विधायक शिव अरोरा ने सभी से मतदान का प्रयोग अवश्य करने को कहा। उन्होनें कहा कि आपका वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा। विधायक ने कहा कि यह नगर निगम रुद्रपुर की सरकार चुनने का मौका है जहाँ आपकी आवाज आपका पार्षद ओर मेयर बनेगा। उन्होंने कहाँ विगत दो बार से नगर निगम रुद्रपुर में भाजपा की सरकार है ओर तीसरी भी जनता का रुझान भाजपा के लिये नजर आ रहा है। बड़ी संख्या में लोग घरों से मतदान के लिए निकले हैं। एक बार फिर रुद्रपुर नगर निगम में भाजपा का मेयर बनने वाला है। गदरपुर।निकाय चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे से मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिली। निकाय चुनाव को लेकर गदरपुर में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। सर्दी के बावजूद सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदाता पहुंचे। मतदान केंद्र पर लंबी कतारें सुबह 8 बजे से ही लगनी शुरू हो गई। गदरपुर में 11 वार्डों के लिए 6 मतदान केंद्र और 22 बूथ बनाए गए हैं मतदान केदो पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है छोटी मोटी घटनाओं के बीच मतदान जारी है समाचार लिखे जाने तक गदरपुर में करीब 40 प्रतिशत मतदान हो चुका था। नानकमत्ता। नगर पंचायत नानकमत्ता में दोपहर 1बजे तक 45 मतदान हो चुका था। नगर पंचायत के सात बार्ड में पुलिस की सुरक्षा में शांतिपूर्वक मतदान शुरू हुआ, नानकमत्ता के सभी सात वार्डों में से 6 वार्ड में भाजपा ने अपने प्रत्याशी उतारे थे, जबकि वार्ड 5 में भाजपा ने किसी को भी भाजपा से टिकट नहीं दिया था, जबकि अध्यक्ष पद के लिए प्रेम सिंह टुरना पहले ही निर्विरोध चुनाव जीत चुके थे, नगर पंचायत के साथ वार्ड में खबर लिखे जाने तक 45 प्रतिशत मतदान हो चुका था। हल्द्वानी । नगर निगम में मेयर और पार्षद पद के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े नजर आये। मतदाताओं का कहना था कि वह ऐसी सरकार का चयन करेंगे, जो सड़क, पानी, बिजली, सीवरेज और बरसात के दिनों में जलभराव जैसी समस्याओं का समाधान करे।हल्द्वानी नगर निगम के मेयर पद के लिए 10 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य टक्कर भाजपा और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है। भाजपा से गजराज सिंह बिष्ट और कांग्रेस से ललित जोशी इस चुनावी जंग में आमने-सामने हैं। मतदाता इस चुनाव को हल्द्वानी के भविष्य से जोड़कर देख रहे हैं। नगर निगम के 60 वार्डों में पार्षद पद के लिए भी 238 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हर वार्ड में वोटिंग को लेकर गहमागहमी है। महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं। मतदान के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में विशेष नजर रखी जा रही है। इस बीच, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत ने अधिकारियों के साथ बनभूलपुरा क्षेत्र का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था और मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पूरे दिन सतर्क नजर आ रहे हैं।
वोटरों को पैसे बांटने पर हंगामा
रूद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के वार्ड नंबर दस में बुधवार देर रात वोटरों को पैसे बांटने को लेकर हंगामा हो गया। लोगों ने एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैम्प की एक बस्ती में बीती रात कुछ लोग वोटरों को पैसे बांट रहे थे, जिस पर लोगों ने हंगामा कर दिया। पैसे बांट रहे एक व्यक्ति को लोगों न पकड़ लिया। लोगों ने सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। इस दौरान पकड़ा गया व्यक्ति मौके से भाग खड़ा हुआ। इस दौरान हंगामा कर रहे लोगों ने भाजपा पार्षद प्रत्याशी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
मतदाता सूची से हजारो लोगों के नाम गायब
रूद्रपुर। निकाय चुनाव के लिय हुए मतदान के दौरान अनेक मतदान केर्न्द्रों में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज न होने पर लोगों ने जमकर हंगामा काटा। उनका आरोप था कि वह पूर्व में कई बार चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। परंतु इस बार उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया। ऐसे तमाम लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जिन बीएलओ को घर घर जाकर मतदाता सूची तैयार करने की जिम्मेवारी दी गई थी उन्होंने सर्वे करने के स्थान पर अपने घरों में ही बैठ कर कुछ लोगों के कहने पर मतदाता सूची तैयार कर ली। जिसका खामियाजा आज हजारों लोगों को तो भुगतना पड़ ही रहा है। साथ ही चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को भी इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। यह नजारा नगर के अधिकांश मतदान केर्न्द्रों पर देखने को मिला। मतदान केन्द्रों में सूची में नाम न होने के कारण मतदान करने से वंचित मायूस लौट रहे कई मतदाताओं की आंखों से आंसू छलकते भी देखे गये।