पुलिस चौकी की जमीन पर किया गया अतिक्रमण ध्वस्त

0

रुद्रपुर,5 सितम्बर। पुलिस चौकी के लिए आवंटित की गई जमीन पर किया गया अतिक्रमण आज नगर निगम की टीम ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान वहां तीखी नोंकझोंक भी हुई लेकिन भारी संख्या में पुलिसफोर्स के चलते कोई कुछ नहीं कर सका। नगर निगम प्रशासन ने बताया कि जगतपुरा क्षेत्र में पुलिस चौकी के लिए जमीन आवंटित की गयी थी जो कुछ समय तक अस्थायी रूप से थी लेकिन उसके बाद लगभग आधा दर्जन लोगों ने वहां पक्का अतिक्रमण कर लिया। लगभग तीन माह पूर्व अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी थमाये गये थे लेकिन उन्होंने भूमि नहीं खाली की। आज नगर निगम की टीम पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंची और जेसीबी मशीन के जरिये पुलिस चौकी की जमीन पर बने आधा दर्जन पक्के अतिक्रमण ध्वस्त कर दिये। वहीं अतिक्रमणकारियों का कहना था कि उन्हें नोटिस प्राप्त नहीं हुए और उन्होंने इस आशय का ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में भी सौंपा था। नगर निगम प्रशासन का कहना था कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान वहां अफरातफरी मच गयी। इस दौरान एसओ यातायात जीबी जोशी, एसआई दिनेश सिंह, सोनिका जोशी, गोविंद अधिकारी समेत नगर निगम के बीसी रेखाड़ी और राम सिंह मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.