डेढ़ वर्ष बाद बरामद हुआ लापता संजीव का कंकाल
चंपावत में हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपी की निशानदेही पर हुआ खुलासा
रुद्रपुर,5 सितम्बर। पिछले डेढ़ वर्ष से संजीव के परिजन यह आस लगाये बैठे थे कि मां पूर्णागिरी के दर्शन करने गया उनका लाडला एक दिन जरूर घर वापस आयेगा लेकिन गत दिनों जब चम्पावत पुलिस ने चांचरी में हुए तिहरे हत्याकांड का खुलासा किया तो पता चला कि हत्यारोपी प्रीतम सिंह ने घासमंडी निवासी 10वीं कक्षा के छात्र संजीव कुमार की भी वर्ष 2017में हत्या कर दी थी। जैसे ही यह जानकारी संजीव के परिजनों को लगी तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक संजीव के परिजन चम्पावत को रवाना हो गये हैं। वहीं हत्यारोपी की निशानदेई पर चम्पावत पुलिस ने टनकपुर क्षेत्र से संजीव का कंकाल बरामद कर लिया है। घासमंडी निवासी संजीव कुमार वर्ष 2017 में पूर्णागिरी मेले में परिवार सहित गया था और वापस लौटते समय वह गायब हो गया था। उसके लापता होने के एक सप्ताह बाद उसका एक मोबाइल सूखीढांग निवासी एक युवक से जबकि दूसरा मोबाइल टनकपुर निवासी एक व्यक्ति से बरामद किया गया था। जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला था कि प्रीतम ने ही दोनों मोबाइल उन्हें बेचे थे। तब से पुलिस प्रीतम की तलाश कर रही थी। गत दिनों चम्पावत में तिहरा हत्याकांड हुआ था। इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्यारोपी प्रीतम और उसके साथी विकास को धर दबोचा था। जब पुलिस ने प्रीतम से सख्ती सेपूछताछ की तो उसने बताया कि संजीव उसे मेला क्षेत्र के एकांत स्थान पर मिला था। जब उसने संजीव से लूटपाट करनी चाही तो उसने विरोध कर दिया जिस पर प्रीतम ने गला घोंटकर संजीव की हत्या कर दी और उसका शव भैरव मंदिर के नीचे एक सूनसान इलाके में ठिकाने पर लगा दिया। संजीव की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं चम्पावत पुलिस इस तिहरे हत्याकांड से सकते में है और हत्यारोपी प्रीतम ने रूद्रपुर घासमंडी के संजीव की हत्या कर दी। अब स्थानीय पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गयी है। हत्यारोपी प्रीतम सिंह की निशानदेई पर चम्पावत पुलिस ने टनकपुर क्षेत्र से मृतक संजीव का कंकाल बरामद कर लिया है। मृतक संजीव पांच भाई बहनों में सबसे छोटा था और गोविंद विद्या मंदिर बंगाली कालोनी में कक्षा 10 का छात्र था।