रुद्रपुर। गतरात्रि गांधीनगर दिनेशपुर निवासी नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषि्ात किया। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी गयी है। बताया जाता है कि गांधीनगर दिनेशपुर निवासी प्रमोद कांडपाल पुत्र विशम्भर दत्त का करीब 6 माह पूर्व अल्मोड़ा निवासी ममता से विवाह हुआ था। प्रमोद सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करता है। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन से ममता का स्वास्थ्य खराब था और उसका स्थानीय निजी चिकित्सक से उपचार कराया जा रहा था। गत प्रातः निजी चिकित्सक द्वारा घर आकर ममता को इंजेक्शन लगाया गया साथ ही खाने के लिए दवाएं दी गयीं। परिजनों का कहनाहै कि सायंकाल ममता का स्वास्थ्य अचानक तेजी से बिगड़ा। उसे घर में रखी दवाएं दी गयीं। जब उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सक को दिखाया गया और फिर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। मृतका के ससुर 31वीं वाहिनी पीएसी में कार्यरत हैं। जानकारी मिलने पर पीएसी के कई अधिकारी भी जिला चिकित्सालय आ पहुंचे। इधर चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पुलिस का कहना है कि मृतका के मायके वालों से भी आवश्यक पूछताछ की जायेगी।
सड़क हादसे में वृद्धा की मौत
रुद्रपुर। गत सायं काशीपुर मार्ग पर सड़क किनारे पैदल जा रही वृद्धा को तीव्र गति से जा रहे अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे समाज सेवियों द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया। मृतका की शिनाख्त नहीं हो पायी है। जानकारी के अनुसार गत सायं काशीपुर मार्ग पर महतोष के समीप तीव्र गति से जाते अज्ञात वाहन चालक ने सड़क किनारे पैदल जा रही वृद्धा को टक्कर मार दी जिससे वृद्धा के दोनों पांव बुरी तरह जख्मी हो गये और वह वहीं गिरकर बेहोश हो गयी। घटना के पश्चात वाहन चालक मौके से वाहन सहित फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी। इसी दौरान गदरपुर के कांग्रेस नेता व समाजसेवी प्रीत ग्रोवर व राजू ने जब सड़क किनारे लोगों की भीड़ देखी तो उन्होंने मामले की जानकारी ली। जब वृद्धा को गंभीर रूप से घायलावस्था में पड़ा देखा तो उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए अपने वाहन से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सालय में करीब तीन घंटे उपचार के पश्चात वृद्धा ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मी जिला चिकित्सालय पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। समाचार लिखे जाने तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पायी थी।