वो है अलबेला मद नैनों वाला जिसकी दीवानी बृज की हर बाला—
संस्कार भारती द्वारा आयोजित बृज महोत्सव में स्कूली बच्चों ने मचाई धूम
रूद्रपुर,2सितम्बर। संस्कार भारती द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बृज महोत्सव का आयोजन होटल रूद्रा कॉन्टिनेंटल में हुआ जिसमें स्कूली बच्चों ने श्रीकृष्ण भत्तिफ़ पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। बृज महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिव कुमार बंसल व कार्यक्रम अध्यक्ष अमित जैन लोहिया तथा विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा संयुत्तफ़ रूप से दीप प्रज्जलित कर किया गया। संस्कार भारती की अध्यक्षा सुषमा अग्रवाल, महामंत्री कुशल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामानन्द शर्मा व संस्कार भारती परिवार द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण एवं बैच लगाकर भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि श्री बंसल ने कहा कि शहर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रतिभा निऽर कर सामने आती है, समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए ताकि बच्चों को अपनी संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिले तथा उनका मानसिक विकास हो। उन्हाेंने संस्कार भारती परिवार का आभार व्यत्तफ़ करते हुए बधाई दी। वहीं जनता बालिका इण्टर कालेज, ओक्सफोड स्कूल, शिशु भारती इण्टर कालेज, जीडी गोईंका स्कूल, कृष्णा इण्टर कालेज, आर्य कन्या इण्टर कालेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, माण्उन्ट लिटरा जी रूकूल, डिलूविंग डेल्स स्कूल, सरस्वती विद्या मन्दिर आदि स्कूली बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण भत्तिफ़ पर आधारित दर्जनों सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं राधा कृष्णों बनों प्रतियोगिता आयोजित की जो बृज महोत्सव में आर्कषण का केन्द्र रही। बच्चों ने ‘गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो’, ‘कान्हा सोजा जरा’, ’राधा कैसे न जले,’ वो है अलबेला मद नैनों वाला, ’सपनो में रात में आया मुरलीवाला रे,’ ’मधुवन में राधा’, ’सो जा जरा गोपियों की विनती है कान्हा’ आदि गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। बृज महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले सभी स्कूली बच्चों को संस्कार भारती ने पुरूस्कार वितरित कियेे। नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में जीडी गोयना स्कूल, प्रथम, डीपी एस पब्लिक स्कूल द्वितीय और सरस्वती शिुश मंदिर तृतीय रहा। जबकि सीनियर वर्ग में ऑक्सफोर्ड एकेडमी प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर द्वितीय और जनता इंटर कालेज तृतीय स्थान पर रहा। कृष्ण बनो प्रतियोगिता में मनस्वी नारंग प्रथम, ओजस द्वितीय और दिव्या बंसल तृतीय रहे। राधा बनो प्रतियोगिता में आशी जिंदल प्रथम, खुशी द्वितीय और आरवी तृतीय रहे। संचालन शैली बंसल व सुषमा अग्रवाल ने संयुत्तफ़ रूप से किया। इस दौरान युगराज रघुवंशी, विमल मेहरा, अशोक कुमार सागर, संजय ठुकराल, कुन्दन राठौर, मनीष मित्तल, तारा चन्द्र अग्रवाल, रश्मि रस्तोगी, तिलक राज ग्रोवर, महेश अग्रवाल, शुभि अग्रवाल, शालिनी गोयल, सुनील पाठक, शैली बंसल, मोनिका अरोरा, अंशुल टण्डन, विजय कक्कड़, संजय ठुकराल, राजेन्द्र ऽनिजो, जय भगवान जैन, राजेष ग्रोवर, सुनील चौहान, सुरेश पालिया, मदन गांधी, अक्षय गहलौत, प्रमोद मित्तल, प्रमोद यादव, राकेश तनेजा, दीपक कटारिया, संदीप गुगलानी, विकास गुगलानी, मयंग गुगलानी, गौरव सिंघल, अजय बंसल, अमित मित्तल, दीपक मित्तल, प्रवीन अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, हरिशंकर अग्रवाल, सन्दीप विजन, जितेन्द्र साहनी, राजेन्द्र जिन्दल, सोनू ऽुराना आदि थे।