भवन निर्माण में लगे मजदूर की करंट से मौत

आग से झुलसकर दम्पत्ति गंभीर

0

रुद्रपुर,2 सितम्बर। आज प्रातः गंगापुर मार्ग पर स्थित आवासीय कालोनी में भवन निर्माण में लगे मजदूर को करंट लग गया। आनन फानन में उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। जानकारी के अनुसार ग्राम मवईख्वाजा थाना बहेड़ी बरेली निवासी 18वर्षीय जितेंद्र पुत्र लालाराम अपने पिता व अन्य लोगों के साथ गंगापुर मार्ग स्थित आवासीय कालोनी में भवन निर्माण के कार्य में लगा था। इसी दौरान वह निर्माणाधीन मकान में लगी मोटर को चलाने गया तो उसे करंट लग गया। चीख पुकार की आवाज सुनकर वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों के साथ ठेकेदार नाजिर भी आ पहुंचा। गंभीर रूप से घायल जितेंद्र को उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर ठेकेदार व अन्य मजदूरों से घटना के संदर्भ में जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मजदूर नंगे पैर पानी की मोटर चलाने गया था। यदि वह जूते या चप्पल पहना होता तो शायद करंट से उसका बचाव हो जाता लेकिन थोड़ी सी चूक ने उसकी जान ले ली।

आग से झुलसकर दम्पत्ति गंभीर
रुद्रपुर।गतरात्रि मोहल्ला भदईपुरा में आग की चपेट में आकर पति पत्नी गंभीर रूप से झुलस गये जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पति की हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया जबकि पत्नी का उपचार किया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला भदईपुरा निवासी त्रिलोक सिंह पुत्र चेतराम व उसकी पत्नी ज्ञानी देवी गतरात्रि घर में कार्य के दौरान आग की चपेट में आकर झुलस गये। चीख पुकार की आवाज सुनकर परिजनों सहित आसपास के लोग भी आ गये। लोगों ने दोनों को उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां त्रिलोक की हालत चिंताजनक देख चिकित्सकों ने उसे एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया जबकि उसकी पत्नी ज्ञानीदेवी का प्राथमिक उपचार किया। घटना के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका। वहीं अन्य घटनाओं में खेड़ा निवासी जाहिद पुत्र शमशाद, लखनऊ कालोनी गदरपुर निवासी हरिओम पुत्र नारायण, सुभाष कालोनी निवासी विक्रमजीत पुत्र जीत सिंह, व ग्राम कीरतपुर निवासी शिवचंद पुत्र हरिप्रसाद भी घायल हुए। सभी का जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.