ब्रेक पैडल के नीचे फंसी पानी की बोतल से नहीं लगे ब्रेक! देहरादून एक्सीडेंट केस की जांच में बड़ा खुलासा
देहरादून। देहरादून के ओएनजीसी चौक पर दुर्घटनाग्रस्त हुई इनोवा कार ने जिस लग्जरी कार को ओवरटेक किया था वह तो कंटेनर देखकर रुक गई, लेकिन ओवरस्पीड इनोवा कार का ब्रेक नहीं लगा और कंटेनर में जा घुसी। स्मार्ट सिटी के कैमरों और अन्य सीसीटीवी कैमरों के विश्लेषण से यह जानकारी अब तक की पुलिस जांच में सामने आई है। ब्रेक क्यों नहीं लग पाए इसकी भी जांच की जा रही है। हालांकि अब तक ब्रेक पैडल के नीचे फंसी पानी की बोतल को ही इसका कारण बताया जा रहा है। इस मसले में परिवहन विभाग से लेकर कंपनी के अधिकारियों ने भी जांच कर ली है। दरअसल, हादसे से कुछ समय पहले क्या हुआ था इस पर चार दिनों तक एक तरह से पर्दा ही था। मौके पर लगा स्मार्ट सिटी का कैमरा खराब पड़ा हुआ था। ऐसे में युवाओं की कार किस स्पीड से वहां तक आई यह जानकारी भी नहीं मिल पाई थी। कार ने लालरंग की एक लग्जरी कार का बल्लूपुर चौक से पीछा करना शुरू किया था। इसका पीछा करते हुए कार की सिनर्जी अस्पताल के सामने से अचानक स्पीड तेज हो गई। बताया जा रहा है कि इसमें इनोवा कार ने लग्जरी कार को एक तरह से ओवरटेक कर लिया। इस बीच जब सामने से कंटेनर दिखा तो लग्जरी कार के चालक ने ब्रेक लगा दिए। लेकिन, इनोवा कार का चालक ब्रेक नहीं लगा पाया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कैमरों में कार दिखाई देने के बाद नंबर के आधार पर उसके मालिक को भी बुलाया गया था। उससे पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने कंटेनर देखकर ब्रेक लगा दिए थे और इनोवा आगे चलकर इससे टकरा गई। मौके पर उन्होंने पुलिस और अन्य लोगों की मदद भी की थी। इसके बाद कार को लेकर चालक और उसका साथी सिनर्जी अस्पताल के बाहर तक भी गए थे। पूछताछ में पता चला है कि कार चालक अपने किसी रिश्तेदार को देखने मैक्स अस्पताल जा रहा था। अभी मामले की पड़ताल की जा रही है। पुलिस पूछताछ में घटना के समय दोनों वाहन चालकों का आपस में कोई परिचय होना नहीं पाया गया। दोनों वाहनों में रेस के तथ्यों की भी जांच की जा रही है।