कार में नशीले इंजेक्शनों के जखीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। पुलिस टीम ने गत रात्रि चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को कार में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन ले जाते गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि उप निरीक्षक विनोद चंद्र जोशी, उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, एएसआाई जगवीर शरण, कांस्टेबल इसरार अहमद, मोहित जोशी, उमेश सिंह तथा हेड कांस्टेबल चालक मनमोहन सिंहं किच्छा क्षेत्र में चैकिंग कर रहे थे कि ग्राम गिद्धपुरी में पन्तपुरा को जाने वाले रास्ते में तिराहे पर एक कार संख्या यूपी 25 ईबी 9675 खड़ी दिखाई दी जिसके पीछे एक व्यक्ति कार कि डिग्गी खोलकर कुछ सामग्री उस कार के पास खड़े व्यक्तियो को दे रहा था। पुलिस वालो को आता देख कार के पास खड़े व्यक्ति खेतों की तरफ भागने लगे। शक होने पर पुलिस वालों ने सामग्री दे रहे व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया। भागे हुए व्यक्ति खेते में ओझल हो गये। पूछताछ करने पर पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम पता वीरपाल पुत्र हरीश कुमार निवासी ग्राम शरीफ नगर थाना देवरनिया जनपद बरेली उत्तर प्रदेश बताया। कार की तलाशी लेने पर उसमें कट्ट में रखे डिब्बों से कुल 1600 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए। वीरपाल ने बताया कि वह यह इंजेक्शन बरेली से लाया है। जबकि कार अपने किसी परिचित से माग कर लाया हूं। एसएसपी ने बताया कि बरामद इंजेक्शन कब्जे में लेकर नशा तस्कर के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार सीज कर दी है।