काशीपुर में एक करोड़ की स्मैक सहित बरेली निवासी तस्कर दबोचा,कई बार जा चुका है जेल
काशीपुर (उद संवाददाता)। एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक करोड़ की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया तस्कर पूर्व में भी जेल जा चुका है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जिले में नशा माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसओजी और काशीपुर कोतवाली की संयुक्त टीम ने सघन वाहन चैकिंग के दौरान डिजाईन सेंटर के पास से एक स्कूटी सवार को संदिग्ध पाते हुए कड़ी पूछताछ की। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 306 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक आंकी गयी है। पकड़े गये आरोपी मोहसिन पुत्र मो. रईस निवासी मी. अल्बी का बार्ड न0 23 थाना काशीपुर ने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा यह स्मैक बरेली निवासी रिफाकत से लाकर काशीपुर में छोटी छोटी मात्रा में बेचकर ऊँचा मुनाफा कमाया जाता है। छानबीन करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त पूर्व में एनडीपीएस में कई बार जेल जा चुका है। उससे पूछताछ में कुछ नामों का भी खुलासा हुआ है । छानबीन में पता चला कि पकड़े गये आरोपी और उसके पारिवारिक सदस्यों द्वारा स्मैक के कारोबार से काफी सम्पत्ति जुटा गयी गयी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, प्रभारी एसओजी रवीन्द्र सिंह बिष्ट,उपनिरीक्षक मनोज धौनी, मुख्य आरक्षी विनय कुमार, दीपक कठैत ,प्रदीप कुमार,कुलदीप,अनिल आगरी आदि शामिल थे।