अमनदीप हत्याकांडः आरोपी सास भी गिरफ्तार

0

गदरपुर। दहेज के रूप्यों के लालच में की गई विवाहिता अमनदीप की हत्या के मामले में पुलिस द्वारा फरार चल रही उसकी सास परमजीत कौर को भी बेलपडाव से धर दबोचा गया है। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान मृतका के चचेरे ससुर को भी हत्या का षडयंत्र रचकर साक्ष्यों को छिपाने के आरोप में गिरफ्रतार किया गया है। जैसा कि उल्लेखनीय हो कि ग्राम प्रेमनगर से 24 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई विवाहिता अमनदीप उसके पति अमनदीप सिंह, ससुर हरबंस सिंह एवं सास परमजीत कौर ने गला दबाकर मार डाला था। आरोपियों ने मामले के बारे में किसी को कुछ पता न चल सके इसके लिए अमनदीप सिंह ने अपने ग्राम बैंतखेडी बाजपुर में रहने वाले अपने मामा मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नी को घर पर बुलाया और उसे मामले से अवगत कराकर मृतका अमनदीप की लाश को कार संख्या यूके 06 एएन-6931 में डालकर बन्नाखेड़ा के जंगल में ले जाकर जला डाला था। पुलिस की पकड में आने पर मनप्रीत के बयान पर पुलिस ने अमन और उसके पिता हरबंस सिंह से पूछताछ की उन्होंने हत्या किये जाने की बात को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक अमनदीप के अवशेषों एवं अन्य सामना को बरामद किया। एसएसपी डॉक्टर सदानंद दाते ने भी थाना गदरपुर पहुंचकर पूरे मामले पर नजर बनाते हुए गुनाहगारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने की बात कही थी। पुलिस ने घटना के बाद से फरार हुई अमनदीप की सास परमजीत कौर को भी देर रात्रि बेलपडाव से धर दबोच लिया। अमनदीप हत्याकांड की जांच कर रहे सीओ बाजपुर एमसी बिंजौला द्वारा जांच के दौरान मृतक अमनदीप के चचेरे ससुर दारा सिंह के खिलाफ भी हत्या का षडयंत्र रचकर साक्ष्यों को छिपाने के आरोप में धारा-201 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्रतार किया गया है। पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इधर, मृतक अमनदीप के भाई रणवीर सिंह उर्फ राणा ने अमनदीप हत्याकांड का पूरी पारदर्शिता के साथ खुलासा करने वाली पुलिस एवं स्थानीय मीडिया का भी आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.