खनन व्यवसायी ने खुद को गोली से उड़ाया
नई मंडी क्षेत्र की घटना,अवसाद में था मृतक चंचल सिंह राठौर, सीसी कैमरे में कैद हुई
हल्द्वानी, 2 सितंबर। पिछले कई दिनों से अवसाद में चल रहे एक खनन व्यवसायी ने आज दोपहर गोली मारकर आत्महत्या कर ली जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। गोलीकांड की इस घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। खनन व्यवसायी की मौत की यह घटना घर में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गयी। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार बरेली रोड स्थित नई मंडी क्षेत्र में खनन व्यवसायी 48 वर्षीय चंचल सिंह राठौर पुत्र जोगा सिंह का आवास है। चंचल सिंह खनन के काम से जुड़ा हुआ था और उसके डम्पर भी चलते थे। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से कतिपय कारणों के चलते चंचल सिंह राठौर अवसाद में चल रहे थे जिसके चलते उनके परिजन भी परेशान थे और आज प्रातः उनके परिवार के लोग उन्हें पूजा- पाठ और झाड़फूंक के लिए अपने किसी पारिवारिक पंडित के पास ले गये थे ताकि घर की स्थिति सामान्य हो सके लेकिन वहां से आने के बाद चंचल सिंह राठौर घर में एकांत में चले गये और घर में रखी 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से अपने गले में गोली मार ली जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। गोलीकांड की इस घटना से घर में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पाया कि गोलीकांड की यह घटना घर में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गयी। फिलहाल पुलिस को तलाशी के दौरान ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे घटना की जानकारी मिल सके। मृतक चंचल सिंह के दो पुत्र हैं और उनकी पत्नी आनंदी देवी गृहणी है। बड़ा पुत्र गोकुल सिंह फौज में नौकरी करता है और इन दिनों वह घर पर आया हुआ था जबकि छोटा पुत्र दीपक सिंह पूना में कहीं नौकरी करता है। खनन व्यवसायी की मौत से जहां मोहल्ले में सनसनी फैल गयी वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।