गला घोंटकर मारने के बाद जंगल में जला दिया विवाहिता का शव

सनसनीखेज घटना का हुआ खुलासा,पति सहित तीन गिरफ्रतार,सास फरार

0

गदरपुर। अमनदीप की दादी नसीब कौर का अंदेशा सही साबित हुआ। दहेज के लालच में ससुराल वालों ने अमनदीप को पहले तो मौत के घाट उतार डाला और किसी को इस बात का पता न चले इसके लिए मृतका के शव को बाजपुर के पास बन्नाऽेड़ा के जंगल में ले जाकर जला दिया। दिल दहला देने वाली इस घटना की सच्चाई को जानकर हर कोई स्तब्ध है। पुलिस ने मृतका अमनदीप के पति अमन की निशानदेही पर घटनास्थल पर जाकर शव के अवशेष बरामद किये हैं। उल्लेखनीय है कि गत 24 अगस्त को ग्राम प्रेमनगर से संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई विवाहिता अमनदीप की दादी नसीब कौर निवासी ग्राम कुआं ऽेड़ा द्वारा 27 अगस्त को पुलिस को तहरीर सौंपकर अमनदीप के गायब होने में उसके ससुराल वालों का हाथ होने की आशंका जताई गई थी। नसीब कौर का कहना था कि दहेज की ऽातिर अमनदीप को उसके ससुराल वाले काफी समय से परेशान कर रहे थे। पुलिस ने अमनदीप के गायब होने के बाद धारा- 365 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। पुलिस ने अमनदीप के पति अमन ससुर हरबंस सिंह और घर पर कार्य करने वाले नौकर नरेश कुमार एवं सुरेश कुमार से भी पूछताछ की। विवेचना के दौरान पुलिस को मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नी पुत्र चरणजीत सिंह निवासी बैंतऽेड़ी थाना बाजपुर ने पूछताछ में जो कुछ भी बताया वह बेहद चौंकाने वाला था। मनप्रीत ने बताया कि बीती 22 अगस्त को अमनदीप को उसके ससुर हरबंस सिंह, पति अमनदीप एवं सास परमजीत कौर ने गला दबाकर मार दिया है और उसे फोन करके घर पर बुलाया जहां पहुंचकर उसने उनके सहयोग से अमनदीप की लाश को कार संख्या यूके 06 एएन-6931 में डालकर बन्नाऽेड़ा के जंगल में ले जाकर डीजल आदि डालकर शव को जला दिया। मनप्रीत के बयान पर पुलिस ने अमन और उसके पिता हरबंस सिंह को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अमनदीप की हत्या किए जाने की बात को स्वीकार कर ली। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक अमनदीप के अवशेषों को बरामद किया। पुलिस ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला रुद्रपुर की टीम को भी मौके पर तलब कर घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए। जिसने मौके पर पहुंचकर मृतका अमनदीप के अस्थि अवशेष राख,जली हुई मिट्टðी डीजल युत्तफ़ मिट्टðी के अलावा मृतक अमनदीप की जली हुई घड़ी में ब्रेसलेट को भी बरामद कर कब्जे में लिया। पुलिस ने उत्तफ़ मामले में धारा 365 को धारा 302, 304 बी, 201 एवं 120 बी में तरमीम किया है। एसएसपी डॉक्टर सदानंद दाते ने थाना गदरपुर पहुंचकर पत्रकारों को बताया कि घटना में शामिल आरोपियों के िऽलाफ अभियोग दर्ज किया जा चुका है और घटना से जुड़े अनुभवों की भी गहनता से जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके िऽलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि अपराधियों ने अमनदीप की हत्या की घटना को बहुत ही सफाई से अंजाम दिया और उसकी हत्या कर लाश को जलाकर ठिकाने लगाये जाने के बाद परिवार के कुछ सदस्यों को अमृतसर की यात्र के लिए भी भेज दिया और पूरे मामले से अंजान बने रहे। घटना के बाद मृतक अमनदीप की सास परमजीत कौर फरार हो गई है। जिसकी पुलिस ऽोजबीन कर रही है। मामले का ऽुलासा करने वाली टीम में थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी उप निरीक्षक ललित बिष्टए प्रदीप शर्माए मनोहर चंद्रए सत्येंद्र सिंह बुटोला, विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम के उप निरीक्षक संजय जोशी, सिपाही प्रेमपुरी, गंगा सिंह एवं सुरेश चंद्र शामिल थे।

मृतका ने आठ माह पहले जता दी थी हत्या की आशंका
गदरपुर। मृतका अमनदीप को उसके ससुराल वाले काफी समय पहले से ही मार डालने की फिराक में थे। उनके द्वारा कई बार प्रयास भी किया गया परंतु वह कामयाब नहीं हो सके। करीब 8 माह पूर्व अमनदीप ने मोबाइल में एक मैसेज वह भी वायरल किया था जिसमें उसने कहा था कि अगर कभी उसके मरने या मारने की ऽबर मिले तो उसमें उसके ससुराल वालों की संलिप्तता होगी। अमनदीप ने लिऽा था कि वह कभी भी आत्महत्या नहीं करेगी। क्योंकि वह इतनी कमजोर नहीं है। अमनदीप ने यह भी लिऽा है कि उसके ससुराल वालों ने जबरदस्ती उससे सुसाइड भी नोट लिऽवाया है। अमनदीप ने कहा था कि अगर उसके साथ कुछ होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी उसके पति ससुर और सास की होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.