निजी अस्पताल में महिला की मौत पर हंगामा

ट्रेन की चपेट में आने से दो श्रमिकों की मौत,संदिग्ध हालातों में बच्ची लापता

0

रुद्रपुर,1 सितम्बर। निजी अस्पताल में एक महिला की मौत पर लोगों ने जोरदार हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक सुंदरपुर दिनेशपुर निवासी 40वर्षीय अंजलि पत्नी प्रभाष को गत दिनों काशीपुर रोड स्थित कीर्ति ईएनटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक सप्ताह तक अंजलि के विभिन्न चेकअप किये गये जिसमें उसकी रिपोर्ट सामान्य आयी लेकिन चिकित्सकों ने कहा कि उसके गले का आपरेशन करना पड़ेगा। जिस पर चिकित्सकों ने उसका आपरेशन किया लेकिन उसके बाद उसे होश नहीं आया। जब परिजनों ने पूछताछ की तो चिकित्सकों ने बताया कि महिला की हालत गंभीर है और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही है और उसे वेंटीलेटर की आवश्यकता है जो उनके अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। तत्पश्चात कीर्ति ईएनटी अस्पताल की एम्बुलेंस से अंजलि को एक अन्य अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जहां उसे वेंटीलेटर दिया गया लेकिन आज प्रातः अंजलि की अस्पताल में ही मौत हो गयी। जैसे ही इसकी भनक उनके परिजनों को लगी तो उन्होंने अस्पताल में जोरदार हंगामा काट दिया। चिकित्सक का कहना था कि महिला की हालत गंभीर थी और उसे सांस लेने में तकलीफ थी। उनके अस्पताल में वेंटीलेटर की सुविधा के लिये उसे भर्ती कराया गया था। रात भर उसे वेंटीलेटर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी लेकिन इसके बावजूद महिला की मौत हो गयी। परिजनों का आरोप था कि चिकित्सकों ने उनसे हजारों की धनराशि ले ली और बेहोश करने की डोज अधिक दे दी गयी। फिलहाल सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी है। इस दौरान उत्तम दत्ता, राजेश बजाज, सुब्रत बाछाड़, सुभाष मंडल, सुरेश, अमृत विश्वास, विजय, पंकज, कार्तिक, दीपाली, लक्ष्मी, सृष्टि, ललिता, दुर्गा, नीलिमा, पार्वती आदि मौजूद थे।

ट्रेन की चपेट में आने से दो श्रमिकों की मौत
काशीपुर,1सितम्बर। अलग अलग ट्रेन हादसों में दो श्रमिकों की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम गिन्निऽेड़ा निवासी 45वर्षीय हुकुम सिंह पुत्र लाऽन सिंह जन्मजात गूंगा बहरा है कल शाम वह रेलवे लाइन की ओर आया था। इसी दौरान मुरादाबाद से रामनगर की ओर आवागमन करने वाली किसी ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। मृतक के चार भाई तथा एक बहन है। आज प्रातः ट्रेन पर सवार होकर मजदूरी करने आ रहा एक युवक ट्रेन से गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बुरहानपुर अलीगंज निवासी 26वर्षीय मक्ऽन सिंह पुत्र हरि सिंह मजदूरी करने के लिए ट्रेन से दिल्ली काशीपुर आया करता था आज भी वह मजदूरी करने काशीपुर आ रहा था इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण पैदा गांव के पास ट्रेन से गिरकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था उसके एक बहन भी है अचानक घटी घटना को लेकर मृतक के परिजनों में शोक है।

संदिग्ध हालातों में बच्ची लापता
किच्छा। लापता बच्ची की ऽोज मे जुटे परिजनों ने तहरीर सौपते हुए पुलिस से बरामदगी की मांग की।ग्रामसभा किशनुपर निवासी संजीव जायसवाल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर मे कहा है कि उसकी भतीजी तनिष्का सुबह घर से विद्यालय के लिए निकली जिसके बाद दोपहर मे विद्यालय की छुट्टðी के बाद तक घर न पहुॅचने पर परिजनो ने बच्ची की ऽोजबीन प्रारम्भ कर दी। देर शाम तक बच्ची के सहपाठियों एवं रिश्तेदारों मे न होने पर कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए कार्रवाही की मांग की
पुलिस ने तहरीर के आधार पर बच्ची की ऽोजबीन प्रारम्भ कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.