किच्छा में युवक की हत्या का खुलासा..नाबालिग पत्नी गिरफ्तार, कबूला जुर्म

बंडिया में तीन दिन पहले गला रेतकर की गई थी लक्ष्मण की हत्या

0

किच्छा,1 सितम्बर। पति की हत्या कर फरार कथित पत्नी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है। तीन दिन पूर्व हुए इस हत्याकांड के खुलासे को पुलिस जुटी हुई थी। पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। फिलहाल पुलिस संरक्षण में उससे पूछताछ की जा रही है। ग्राम बंडिया निवासी लक्ष्मण सिंह की सोमवार की रात घर पर गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। मृतक एक मकान में किराये पर रहता था। इस हत्याकांड के बाद पुलिस जब जांच में जुटी तो पाया कि उसकी पत्नी रात्रि लगभग 1-30बजे घर से बाहर जाती नजर आयी और उसकी फुटेज सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गयी। उसी के आधार पर पुलिस का शक महिला पर गहरा गया और पुलिस उसकी तलाशमें जुट गयी। कोतवाल ने बताया कि जब पुलिस छानबीन करते हुए हरदोई स्थित सांडी थानाक्षेत्र में पहुंची तो पता चला कि उक्त महिला की उसके परिजनों ने तीन माह पूर्व गुमशुदगी दर्ज करायी हुई थी। पुलिस उसे अपने संरक्षण में लेकर किच्छा ले आयी। थानासांडी के विवेचक एसआई राकेश कुमार ने बताया कि आज से चार माह पूर्व वह नाराज होकर साड़ीकुल जिला हरदोई के पास आयी और आत्महत्या का प्रयास करने लगी लेकिनकिच्छा के ट्रक ड्राइवर इदरीस ने उसे बचा लिया और किच्छा निवासी लक्ष्मण सिंह से मेरी शादी करा दी। शादी के बाद पता चला कि लक्ष्मण उम्र में काफी बड़ा था और कुछ ज्यादा नहीं कमाता था जिससे आयेदिन उनका झगड़ा होता रहता था। किच्छा कोतवाल के मुताबिक महिला ने स्वीकार किया कि 28अगस्त की रात उसने अपने पति लक्ष्मण के गले पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसकी निशानदेई पर रेलवे पटरी किच्छा से चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक उक्त महिला नाबालिग है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में सीओ हिमांशु शाह, थानाध्यक्ष मोहन चंद पांडे एासआई नवीन बुधानी,सतपाल सिंह पटवाल, जूली राणा, कां- संजय धोनी, माधव सिंह, इरशाद उल्ला, सुभाष यादव, हेमा मेहता शामिल थे।

अगवा की गई किशोरी को छोड़ गया युवक
रुद्रपुर,1 सितम्बर। विगत दिवस ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से बहलाफुसलाकर अगवा की गयी किशोरी गत दिवस थाने के समीप घूमती पायी गयी। पुलिस ने उसे अपने संरक्षण में लेकर इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। बताया जाता है कि गत 30अगस्त को नारायणपुर कालोनी निवासी युवक आजादनगर निवासी किशोरी को बहलाफुसलाकर अगवा कर ले गया था। किशोरी का खोजबीन के बाद पता न चलने पर उसके परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। इधर अगवा की गयी किशोरी जब आरोपी युवक के घर पहुंची जहां उसके परिजनों को जब यह बात पता चली कि घर में लायी गयी किशोरी नाबालिग है तो उन्हें कानून का भय सताने लगा और रात्रि में अगवा कर लायी गयी किशोरी को थाने के समीप छोड़कर रफूचक्कर हो गये। इधर थाने के बाहर जब किशोरी को लावारिस अवस्था में घूमते देखा तो पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की और किशोरी के परिजनों को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने आरोपी युवक के घर दबिश दी जहां युवक पहले से फरार हो चुका था। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के परिजनों को पूछताछ के
लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.