उत्तराखंड से बड़ी खबर….दिल्ली रवाना हुई बीजेपी नेत्री ऐश्वर्या रावत,कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के नाम पर सहमति

0

बिना टिकट के ही नामांकन पत्र खरीदने से चर्चाओं के बाजार गर्म
देहरादून(उद संवाददाता)। केदारनाथ विधान सभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस के प्रतयाशियों की सूची का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मनोज रावत का नाम लगभग तय बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पार्टी जल्द इसका ऐलान भी कर सकती है। वहीं केदारनाथ उपचुनाव के लिए सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बीजेपी भी ने भी अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। दोनों ही वेट एंड वॉच की राजनीति कर रहे हैं। हालांकि बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन इसी बीच बीजेपी नेत्री ऐश्वर्या रावत के बिना टिकट के ही नामांकन पत्र खरीदने के बाद से चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। केदारनाथ उपचुनाव को लेकर बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर कांग्रेस ने पार्टी नेताओं को दिल्ली बुलाकर सुलह करा ली है तो वहीं बीजेपी में बगावत के सुर देखने को मिल रहे हैं। बीजेपी नेता ऐश्वर्या रावत ने बिना टिकट के ही नामांकन पत्र खरीद लिया है। जिसके बाद आज वो दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं। केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस से प्रत्याशी के तौर पर मनोज रावत का नाम लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पर्यवेक्षकों के रिपोर्ट के आधार पर मनोज रावत के नाम पर सहमति बनी है। इसके साथ ही उनके नाम पर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने भी मुहर लगाई है। माना जा रहा है कि मनोज रावत के नाम का औपचारिक ऐलान बाकी है। उनके नाम के पक्ष में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल भी हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस आने वाले एक दो दिन में प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर देगी। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पैनल के लिए प्रत्याशियों के नाम तय हो गए थे। शनिवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पर पैनल पर चर्चा करने के बाद हाईकमान फैसला लेगा। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस से 13 लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी की है। पैनल में मनोज रावत, कुंवर सजवाण व लक्ष्मण रावत के नाम भेजे गए हैं। हालांकि दिल्ली में हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मनोज रावत को टिकट देने की वकालत की। बैठक में पैनल के लिए नाम तय हो गए थे। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पैनल स्क्रीनिंग कमेटी को भेज दिया है। शनिवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने की संभावना है। 27 अक्तूबर तक कांग्रेस प्रत्याशी को एलान कर सकती है। कांग्रेस में आपसी तालमेल बनाने के लिए गठित प्रदेश समन्वय कमेटी की बैठक शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में होगी, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, विधायक प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.