छात्रसंघ चुनाव नहीं कराना सरकार का षडयंत्रः उत्तराखंडी व्यंजनों की दावत में पूर्व सीएम हरदा ने खूब सुनाई खरी खोटी

0

इन दिनों गडडा इंस्पेक्टर हो गये है,देहरादून की सड़कें भी गड्ढों में हुई तब्दील: पहाड़ी ककड़ी का रायता, दाल-चावल भटवाणी व थिचवानी खिलाई
देहरादून(उद संवाददाता)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिवाली के मौके पर मीडिया कर्मियों के लिए आयोजित भोज में उत्तराखंडी पकवानों से सियासी छौंका भी लगाया। पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि अपने देहरादून स्थित आवास पर दीवाली के उल्लास और उमंग में हल्का सा उत्तराखंडियत का छौंका लगाने के लिए मैंने, पत्रकार मित्रों को पहाड़ी नमक के साथ अमरूद, गुड़, घी-बुरा चावल, पहाड़ी ककड़ी का रायता, दाल-चावल, भटवाणी व थिचवानी खिलाई और सभी पत्रकार साथियों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। शुक्रवार को डिफेंस कालोनी स्थित आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में हरीश रावत ने छात्र संघ चुनाव, उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण व सड़कों के गड्ढों को लेकर भाजपा सरकार पर पलटवार किया। पूर्व मुख्यमंत्री हरदा ने प्रेस वार्ता में कई मुद्दों पर अपने विचार भी साझा किये। इतना ही नहीं पूर्व सीएम हरदा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेशों को लेकर भी सवाल खड़े करते हुए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की सुध नहीं लेने का अरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह कई क्षेत्रों में भ्रमण कर चुके है जहां सड़के बदहाल हो चुकी है। पूर्व सीएम ने कहा कि लोग उन्हें अपने क्षेत्रों की दशा दिखाने के लिए बुला रहे हैं। अब तो वह इन दिनों गडडा इंस्पेक्टर हो गये है। स्मार्ट सिटी देहरादून से ही गîक्कों में तब्दील सड़कों को देखने के लिए 22 से अधिक निमंत्रण मिले हैं। जब स्मार्ट सिटी की सड़कों का ये हाल है तो प्रदेश में क्या स्थिति होगी। पूर्व सीएम ने कहा प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव न कराकर भाजपा सरकार ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को खत्म करने का काम किया। जब सरकार ने चुनाव की तिथि का ऐलान किया तो विवि व कॉलेजों में चुनाव कराना किसकी जिम्मेदारी है। एक भी विवि व कॉलेजों ने चुनाव नहीं कराए। जो एक तरह का षडयंत्र है। सरकार यदि छात्रसंघ चुनाव कराना चाहती थी तो तिथि आगे बढ़ाई जा सकती थी। हरीश रावत ने कहा उनकी सरकार ने उपनल और अतिथि शिक्षकों को सात और 10 साल की सेवा के बाद नियमितीकरण का निर्णय लिया था। इसे दिल्ली और हरियाणा की सरकार ने अपनाया, लेकिन भाजपा सरकार कर्मियों का शोषण कर रही है। इन कर्मचारियों के समर्थन में हरीश रावत ने एक घंटे का मौन उपवास कर विरोध जताया। उत्तरकाशी मस्जिद विवाद आजकल उत्तराखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में अभी तक 208 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। अब हरीश रावत ने उत्तरकाशी मस्जिद विवाद को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाये हैं। साथ ही उन्होंने केदारनाथ और वायनाड उप चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी है। पहाड़ी व्यंजनों पर बातचीत करने के साथ-साथ उन्होंने सत्ताधारी दल भाजपा को भी खूब खरी खोटी सुनाई। हरीश रावत ने कहा केदारनाथ में सोना विवाद भी बीजेपी की हार का कारण बनेगा। इसके साथ ही दिल्ली केदार मंदिर मामला, पुरोहितों का विरोध, चारधाम यात्रा जैसे मुद्दों पर भी कांग्रेस केदारनाथ में बीजेपी को घेरेगी केदारनाथ में प्रचार प्रसार और अपने स्वास्थ्य को लेकर हरीश रावत ने कहा मैं 18 साल के युवा की तरह ही आपको केदारनाथ में प्रचार करता दिखाई दूंगा। उन्होंने कहा मेरी ताकत और उम्र किसी भी तरह से मुझे नहीं रोक पाए। उत्तरकाशी मस्जिद विवाद पर हरीश रावत ने सरकार पर सवाल खड़े किये हैं। हरीश रावत ने कहा जिस तरह से उत्तरकाशी में बवाल हो रहा है उससे यह साफ है कि इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के लोग ही हैं। यह हर किसी को दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा उत्तरकाशी में कानून और संविधान की अवहेलना हो रही है। पूरा देश इस वक्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आशा भरी निगाह से देख रहा है। वायनाड में नामांकन के बाद संपत्ति को लेकर चर्चा में आई प्रियंका गांधी पर हरीश रावत ने कहा 10 साल से देश में बीजेपी की सरकार है, लेकिन आज तक किसी भी विभाग ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की। हरीश रावत ने कहा वायनाड उपचुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है। उन्होंने कहा जिस तरह से भगवान राम के साथ लक्ष्मण मजबूती से खड़े थे वैसे ही राहुल गांधी अपनी बहन के साथ खड़े हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.