खटीमा में हनी ट्रैप के जरिये ब्लैकमेलिंग कर वसूली करने वाले पति पत्नी गिरफ्तार
खटीमा/रुदपुर(उद संवाददाता)। खटीमा कोतवाली पुलिस ने हनीट्रैप के जरिये अवैध रूप से धन वसूली करने वाले एक दंपती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन सहित अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, 23 अक्टूबर को जगदीश चन्द्र जोशी, निवासी वार्ड नंबर-14, खटीमा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वैभव अग्रवाल और उनकी पत्नी बबीता अग्रवाल उर्फ विधि ने उन्हें पूजा के बहाने अपने घर बुलाया। वहां उन्हें नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया गया और उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें व वीडियो बनाए गए। इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर अब तक 2,57,000 रुपये और एक मोबाइल फोन वसूला गया। आरोपी बार-बार धमकी देकर और पैसे मांग रहे थे तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। जांच में पता चला कि वैभव अग्रवाल के खिलाफ पहले भी रंगदारी का मामला दर्ज है। पुलिस ने दंपत्ति को गिरफ्रतार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों के मोबाइल फोन में जगदीश जोशी की तस्वीरें और वीडियो मिले। दोनों ने कबूल किया कि वे पत्रकारिता और सूचना अधिकार की आड़ में लोगों को ब्लैकमेल करते थे। आरोपी बबीता अग्रवाल ने खुलासा किया कि वह एक आरटीआई कार्यकर्ता हैं और इसके जरिए लोगों को धमकाने का काम करती थीं। पुलिस का कहना है कि आरोपी के मोबाइल में अन्य लोगों से की गई बातचीत की भी जांच की जा रही है।