देहरादून पुलिस ने किया विन आई-20 ऐप से ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

0

देहरादून । पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी विन आई-20 ऐप के माध्यम से सट्टा लगवाते थे। पुलिस ने आठ सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सटोरियों के कब्जे से छह लैपटाप, अलग-अलग कम्पनियों के आठ मोबाईल फोन, एक लाख एक हजार रुपये की नगदी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि पटेलनगर क्षेत्र में अवैध सट्टे का कारोबार फलफूल रहा है। सूचना पर पुलिस ने बीते मंगलवार को चन्द्रबनी चौक से बुद्दा मौहल्ला तिराहा से बांयी तरफ जाने वाली सडक पर एक दोमंजिला घर में छापा मारा। पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके से POP UP के माध्यम से विन आई 20 ऐप से ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए आठ सटोरिया को गिरफ्तार किया है।आरोपियों की पहचान सलमान (23) पुत्र इरफान निवासी शामली, गुलजार खान (26) पुत्र लाल खान निवासी दिल्ली, शाहरुख (24) पुत्र कवलदीन निवासी मुजफ्फरनगर, वसीम (24) पुत्र शहाबुदीन निवासी मुजफ्फरनगर, समीर (20) पुत्र शमीम निवासी मुजफ्फरनगर, मोईन (19) पुत्र खर्शीद निवासी मुज्जफरनगर, जुबैर (19) पुत्र महबूब निवासी बागपथ और अकरम (28) पुत्र हुसैनदीन निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.