उत्तरकाशी में मस्जिद हटाने को लेकर हिंदू संगठनों ने निकाली रैली,पुलिस से तीखी झड़प
उत्तरकाशी(उद संवाददाता) । मस्जिद हटाने को लेकर हिंदू संगठनों ने गुरूवार को यहां जोरदार रैली निकाली। संगठन की रैली को रोकने के लिए पुलिस ने जगह जगह बैरियर लगाकर रोकने की कोशिश की। नारेबाजी करते हुए जनाक्रोश रैली बैरिकेड के पास पहुंची, जहां आक्रोशित लोगों की पुलिस से तीखी झड़प हुई। बता दें मस्जिद को लेकर यहां पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा हैं, हिंदू संगठनों के लोग मस्जिद को अवैध बताते हुए इसे हटाने की मांग कर रहे है। बताया जाता मस्जिद पुरानी है। धार्मिक संगठन की ओर से इसे अवैध बताया जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन इसे सरकारी भूमि पर अवैध रूप से नहीं बने होने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुका है। लेकिन संगठन इसे नहीं मान रहा है। इसी को लेकर आज हिंदू संगठनों ने जनाक्रोश रैली निकालने का ऐलान किया था, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया। रैली में लोगों को काबू करने के लिए जगह जगह बैरिकेट लगाये गये थे। गुरुवार को जय श्री राम के नारों के साथ धार्मिक संगठनों के लोग सड़कों पर उतर आये। मस्जिद को लेकर निकाली जा रही रैली के चलते बाजार भी बंद रहा। हजारों की संख्या में लोगों ने जनाक्रोश रैली निकालकर मस्जिद को हटाने की मांग की। पुलिस ने रैली को रोकने के लिए तीन जगह पर बैरियर लगाए है। सिंगल तिराहा सहित भटवाड़ी रोड ओर भैरव चौक में बैरियर के साथ भारी पुलिस बल तैनात था। इस दौरान बैरिकेट पार करने को लेकर पुलिस के साथ लोगों की तीखी झड़प हुई। मस्जिद के पास से जाने की अनुमति नहीं मिलने तक प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह धरने पर डटे़े रहेंगे। यहीं पर लोग धरने पर बैठ गये और भाषणबाजी शुरू हो गई । हालात बेकाबू होते देख एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत करने का प्रयास किया। जनाक्रोश रैली के चलते चारधाम यात्रा के वाहनों को पहले ही बड़ेथी मनेरा तेखला बाईपास से डायवर्ट किया गया है। समाचार लिखे जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी था।
गत दिवस आम जनता में कानून एवं सुरक्षा का भाव बनाए रखने हेतु जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में फ्लैग मार्च निकाला गया। उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा उत्तरकाशी मुख्यालय में कोतवाली उत्तरकाशी से विश्वनाथ चौक, कोर्ट रोड, हनुमान चौक, मुख्य बाजार, पैट्रोल पम्प, सब्जी मण्डी, भैरो चौक आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुये आम जनमानस में सुरक्षा के प्रति विश्वास को बढाया गया। एसपी उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि उत्तरकाशी पुलिस जनता की सुरक्षा एवं सेवा के लिए कटिबद्ध है, कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर पुलिस की सख्त निगरानी है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भ्रामकता फैलाने व कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।