मैं चुप नहीं बैठूंगा..दिनेशपुर क्षेत्र में पनप रहे अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ विधायक अरविंद पाण्डे ने खोला मोर्चा
रूद्रपुर(उद संवाददाता) । दिनेशपुर क्षेत्र में पनप रहे अवैध नशे के कारोबार के खिलाफ पूर्व मंत्री एवं गदरपुर के विधायक अरविंद पाण्डे ने मोर्चा खोल दिया है, उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अपने क्षेत्र में माफियाओं को नहीं पनपने दूंगा। चाहे कोई अधिकारी हो या नेता जो भी माफियाओं को संरक्षण देगा उसके खिलाफ डटकर लड़ाई लड़ी जायेगी। मीडिया से बातचीत में विधायक पाण्डे ने दिनेशपुर क्षेत्र में स्मैक का कारोबार कर रहे माफियाओं के खिलाफ खुलकर बोला। उन्होंने एसएसपी के रवैये पर भी नाराजगी व्यक्त की। कहा कि बीते दिनों जाफरपुर में जो गोलीकाण्ड हुआ, उसकी आशंका मैंने पहले ही जता दी थी। एसएसपी ने उनकी शिकायत का संज्ञान लिया होता तो ये गोलीकाण्ड नहीं होता। विधायक पाण्डे ने बताया कि दिनेशपुर के सामाजिक और जागरूक लोगों ने उन्हें जानकारी दी है कि दिनेशपुर क्षेत्र में कुछ सफेदपोश अपनी राजनैतिक पहुंच और पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से दिनेशपुर के इलाके में बड़े पैमाने पर स्मैक का कारोबार कर रहे हैं, यह जानकारी खुद उनके संज्ञान में भी है। पाण्डे ने कहा कि युवा पीढ़ी को कुछ लोग बर्बाद कर रहे हैं यह बड़ी पीड़ा का विषय है, लेकिन खुशी की बात यह है कि लोग युवा पीढ़ी को बचाने के लिए एकजुट हो गये हैं। पाण्डे ने कहा कि किसी भी कीमत पर दिनेशपुर इलाके में स्मैक नहीं बिकने देंगे। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी प्रभावशाली व्यक्ति हो, किसी भी लेवल का अधिकारी हो उसके खिलाफ किसी भी हद तक जाना पड़े तो वह पीछे नहीं हटेंगे। युवाओं को नशे से बचाने के लिए हर लड़ाई लड़ी जायेगी यह उनका कमिटमेंट है। विधायक पाण्डे ने बताया कि कुछ दिन पहले एसएसपी को सारी जानकारी वह दे चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जाफरपुर में जो गोलीकाण्ड हुआ था उस काण्ड से तीन दिन पहले उन्होंने एसएसपी कोे खुद बताया था कि ये अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं राजनैतिक चोला ओढ़े हैं। इनके खिलाफ कोई शिकायत भी नहीं करता। कुछ दिन पहले इन्होंने सर्वजीत नाम के व्यक्ति की हत्या करने की कोशिश की थी। सर्वजीत ने इसकी वीडियो बनाई और दिनेशपुर थाने में शिकायत की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुयी। यह बात उन्होंने फोन पर एसएसपी को बताई लेकिन राजनैतिक दबाव होने की वजह से सर्वजीत की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। विधायक पाण्डे ने बताया कि एसएसपी से उन्होंने स्पष्ट कहा था कि इन माफियाओं के खिलाफ एक्शन नहीं लोगे तो इलाके में बड़ा काण्ड हो सकता है। अफसोस इस बात का है कि एसएसपी ने इस बात का कोई संज्ञान नहीं लिया, इसी के चलते जाफरपुर में इतना बड़ा गोलीकाण्ड हुआ जिनमें कई कई युवाओं की हत्या होने से बची। विधायक पाण्डे ने कहा कि एसएसपी से उन्होंने अनुरोध किया है कि इन माफियाओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लीजिये अन्यथा ये राजनैतिक संरक्षण प्राप्त करके दिनेशपुर क्षेत्र के नौजवानों को बर्बाद कर देंगे। विधायक पाण्डे ने कहा कि मैं इंसानियत को बचाने के लिए नौजववानों को बचाने के लिए किसी हद तक जा सकता हूं। उन्होंने कहा कि अधिकारी आते जाते रहते हैं, चाहे कोई भी अधिकारी हो, जो भी सरकार को बदनाम करने काम करेंगे या निरंकुश होकर काम करेंगे और कुछ नेताओं को खुश करने के लिए अपराधिकारियों को संरक्षण देंगे तो मैं चुप नहीं बैठूंगा। विधायक पाण्डे ने साफ कहा कि अपने इलाके में माफियाओं को नहीं पनपने दूंगा। चाहे वो किसी भी पार्टी का हो । वो नेता भी जो छिपकर अपराधियों को संरक्षण देते हैं उनको भी बेनकाब किया जायेगा। श्री पाण्डे ने कहा कि दिनेशपुर के सामाजिक और युवा समाज को बचाने के लिए एकजुट हुए हैं, मैं इनके साथ पूरी ताकत के साथ खड़ा हूं। किसी भी कीमत पर दिनेशपुर क्षेत्र में स्मैक नहीं बिकने दी जायेगी।