गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर सौंपा ज्ञापन
किच्छा। चीनी मिल क्षेत्र किच्छा के गन्ना उत्पादकों ने अधिशासी अधिकारी किच्छा शुगर कम्पनी के माध्यम से प्रदेश के गन्ना मंत्री को ज्ञापनप्रेषित कर गन्ना किसानों के बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र उपलब्ध कराने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि चीनी मिल वर्ष 2017-18 में 31मार्च को बंद हुई थी। उस समय सरकार एवं चीनी मिल प्रबंधकों ने शीघ्र गन्ना मूल्य भुगतान का आश्वासन दिया था लेकिन 7 फरवरी 2018 तक ही भुगतान दिया गया। चीनी मिल पर गन्ना उतपादकों का 64करोड़ रूपया सहकारी गन्ना समिति का करीब 34 करोड़ रूपए तथा 70 लाख रूपए गन्ना कमीशन बकाया है। उन्हें भुगतान न मिलने से गन्ना किसानों को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। यदि शीघ्र भुगतान नहीं दिया गया तो किसानों को आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान सुरेश पपनेजा, जीवन चंद पंत आदि किसान मौजूद थे।