अतिक्रमण नहीं हटने पर हाईकोर्ट जाने की चेतावनी
रुद्रपुर,31 अगस्त। शक्ति विहार कालोनी के निवासी किशोर कुमार शर्मा ने शक्ति विहार आवासीय समिति के अध्यक्ष सीपी शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कालोनी क्षेत्र में लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण हटाने को आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही ऐसा न होने पर उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने की भी बात कही गयी है। किशोर शर्मा ने दिये ज्ञापन में कहा है कि कालोनी के कुछ लोगों द्वारा घर के आगे सड़कों पर अवैध रैम्प बना लिये गये, समरसिबल पंप व मोटर भी लगवा ली गयीं जिससे मार्ग संकरा होता जा रहा है। किशोर का कहना है कि कालोनी में नियमानुसार 30 फुट की सड़कें छोड़ी गयी थीं जो आज अतिक्रमण के चलते करीब 15 फुट तक रह गयी हैं साथ ही कालोनी की सुंदरता भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि लोगों ने घर के आगे पक्का फर्श निर्माण कर यातायात को बाधित कर दिया है जिससे स्कूल के बसों के आवागमन में परेशानी आ रही हैं साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति में दमकल व चिकित्सकीय वाहनों को आने जाने में परेशानियां होंगी। यदि एक सप्ताह में सड़कों पर किये गये अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो वह जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर करेंगे और कालोनी में लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त कराने का प्रयास करेंगे। मामले को लेकर शक्ति विहार आवासीय समिति के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि कालोनी परिसर में अतिक्रमण हटाने के लिए शीघ्र ही समिति की बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें यह मुद्दा रखा जायेगा और सभी कालोनीवासियों से इस संदर्भ में विचार विमर्श किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कालोनीवासियों द्वारा पूर्व में भी अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठायी जा चुकी है। अब जनहित में कालोनी के मुख्यद्वार पर किये गये अतिक्रमण से लेकर समस्त कालोनी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के लिए आयोजित की जाने वाली बैठक में गहन विचार विमर्श किया जायेगा।