हिंदू आबादी बढ़ने से ही होगी सनातन धर्म की रक्षाःनरसिंहानंद

0

रुद्रपुर।देश में यदि सनातन धर्म की रक्षा करनी है तो सभी हिन्दू परिवारों को आबादी में अधिकाधिक बढ़ोत्तरी करनी होगी। यह बात अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती जी महाराज ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से देश में मुस्लिम जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। यदि यह क्रम इसी तरह जारी रहा तो निकट भविष्य में भारत में मुस्लिम साम्राज्य स्थापित हो जायेगा जहां हिन्दू परिवारों के अस्तित्व पर भी संकट आ जायेगा। जैसा कि विश्व के कई मुस्लिम देशों में हो रहा है। उन्होंने कहा कि देश में वोटबैंक के लालच में कई राजनैतिक दल मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं। जब तक देश में कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनता हिन्दू समाज के अस्तित्व पर संकट बना रहेगा। नरसिंहानंद ने कहा कि यदि हिन्दुओं ने हम दो हमारे दो नारे को छोड़कर कम से कम पांच बच्चे पैदा नहीं किये तो भगवान भी अवतार लेकर हिंदुओं को नहीं बचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि हिन्दू दमन की पराकाष्ठा हो चुकी है। देश में गौ हत्या, लव जेहाद, धर्मान्तरण और अनेक स्थानों से हिन्दुओं का पलायन हो रहा है जिसके लिए कोई भी राजनेता आवाज नहीं उठा रहा। वहीं सर्वोच्च न्यायालय भी हिन्दुओं के धर्म और मान्यताओं पर चोट कर रहा है। अब हिन्दू समाज को जागरूक होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर आगामी 28अक्टूबर को करवा चौथ वाले दिन रूद्रपुर में हिन्दूओं की सभी 36 बिरादरियों की महापंचायत आयोजित की जा रही है जिसमें नारियों के सम्मान की रक्षा के लिए शपथ ली जायेगी। इस दौरान यति कृष्णानंद सरस्वती, यति रामस्वरूपा नंद सरस्वती, अग्रवाल सभा अध्यक्ष महेश अग्रवाल, ब्रजमोहन सिंह, हरदेव सिंह, नवजोत शर्मा, सुबोध सक्सेना, सुनील सनातनी, कपिल शर्मा, विनीत जैन, अवतार सिंह, परमजीत वर्मा, महावीर कश्यप, जोगेंद्र चौहान, वरूण सक्सेना आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.