एनआईए ने हिजबुल चीफ के बेटे को किया गिरफ्तार

0

श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी फंडिंग के मामले में आज गुरुवार सुबह श्रीनगर से हिजबुल मुजाहिद्दीन के चीफ सैयद सलाउद्दीन के बेटे सैयद शकील अहमद को उसके घर से गिरफ्रतार किया।  एनआईए सूत्रें से मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए ने उनके घर पर पहले छापा मारा, जहां से उन्हें कई चौंकाने वाले दस्तावेज मिले इसके आधार पर सैयद शकील अहमद को गिरफ्रतार किया गया। सूत्रें से जानकारी मिली है कि ये गिरफ्रतारी आतंकी फंडिंग के मामले में की गई है। सैयद शकील अहमद को एनआईए ने अपनी बात रऽने के लिए तीन-चार बार मौका दिया। लेकिन उन्होंने 2011 के टेरर फंडिंग के केस के मामले में कोई भी जानकारी जांच एजेंसी को नहीं दी। बताया जा रहा है कि उनके पास मनी ट्रांजैक्शन और विदेशों में मौजूद सैयद सलाउद्दीन के बेटों के अकाउंट के बारे में विस्तृत जानकारी है। बता दें कि इससे पहले भी एनआईए सलाउद्दीन के एक बेटे को गिरफ्रतार कर चुकी है। पिछले साल एनआईए ने सैयद शाहिद को मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्रतार किया था। तभी से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। सलाहुद्दीन का बड़ा बेटा सैयद शकील अहमद श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीटड्ढूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में मेडिकल असिस्टेंट है। दूसरा बेटा जावेद यूसुफ बडगाम में ही जोनल एजुकेशन ऑफिस में कंप्यूटर ऑपरेटर है। तीसरा बेटा शाहिद यूसुफ श्रीनगर में कृषि विभाग में काम करता था। चौथा बेटा वाहिद यूसुफ श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीटड्ढूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में डॉक्टर है। पांचवां बेटा सैयद मुईद कंप्यूटर इंजीनियर है। इससे पहले भी अक्घ्टूबर 2017 में कश्मीर के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के चीफ सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ को एनआईए ने गिरफ्रतार किया था। एनआईए ने सैयद शाहिद यूसुफ को साल 2011 के एक आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्रतार किया था। सलाहुद्दीन के आदेश पर सीरिया में मौजूद गुलाम मोहम्मद बट नाम के संदिग्ध ने यूसुफ को कुछ पैसे भेजे थे। यह पैसा साल 2011 से 2014 के बीच भेजा गया था, जिसको कश्मीर घाटी के आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किया गया। सलाहुद्दीन ने दो शादी की है और शाहिद यूसुफ उसकी पहली पत्नी का बेटा है। हिजबुल चीफ अपनी दूसरी पत्नी के साथ पाकिस्तान में रहता है। 2017 मे यूनाइटेड नेशंस ने सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित किया था। सलाहुद्दीन आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का चीफ है। वह लगातार भारत के िऽलाफ जहर उगलता रहता है। वह कश्मीर समेत पूरे देश में कई बार हमले करा चुका है। अप्रैल 2014 में जम्मू-कश्मीर में हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी हिजबुल मुजाहिद्दीन ने ली इसमें 17 लोग घायल हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.