घनसाली पहुंचे किशोर,प्रभावितों को शीघ्र विस्थापित करने की मांग
देहरादून। घनसाली विधनसभा क्षेत्रा में हुई भारी तबाही से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। घटना स्थल पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में कांग्रेसजनों का एक दल कोट गाँव घटना स्थल पर पहुंचा।उन्होंने प्रभावितों औ ग्रामीणों से वार्ता कर हर संभव सहायता पहुंचाने आश्वासन दिया। घनसाली विधानसभा के अंतर्गत कोटगाँव (बूढाकेदार) में बादल फटने से 7 लोगों की दब कर मौत हो गई, एक बच्ची को जीवित निकाला गया। श्री किशोर ने गाँव का हाल चाल जाना तथा बचाव और राहत कार्यो का जायजा लिया। मौके पर श्री उपाध्याय ने जिला अधिकारी श्रीमती सोनिका मांग करते हुए कहा कि जो बालिका बच्ची है, वह गंभीर मानसिक (फियर साइकोसिस) सदमे में है उसे तत्काल हायर सेंटर भेजा जाए। जो शव निकाले गए ,जब तक उनके परिजन नही आते तब तक उन्हें बर्फ में रखा जाए, और शीघ्र बर्फ की व्यवस्था की जाय। प्रत्येक मृतक के हिसाब से दस दस लाख रुपये का मुआवजा राज्य सरकार दे, और इन परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाय। अभी इस कोट गाँव के परिवार खतरे की जद में है उन्हें तत्काल अन्यत्र शिफ्ट किया जाय। दलगत राजनीति से हट कर जो पूरे प्रदेश में आपदा से चिन्हित ग्राम है उनका विस्थापन किया जाय। श्री किशोर उपाध्याय जी ने कहा कि संपूर्ण कांग्रेस परिवार इस दुख की घड़ी में कोटगांव के लोगों के साथ है एवं कांग्रेस परिवार की तरफ से हर संभव मदद भी की जाएगी। दल में भिलंगना के ब्लॉक प्रमुख विजय गुनसोला, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सूरज राणा, पूर्व अध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, नरेन्द्र रमोला, कुलदीप पवार, प्रशांत जोशी, राजेन्द्र डोभाल, पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह, डॉ नरेंद्र डंगवाल, आशीष जोशी, शूरवीर लाल, हिम्मत रौतेला, भरत सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सूर्य प्रकाश, आनन्द व्यास, जेष्ठ उपप्रमुख पूरब सिंह पंवार, संतोष रतूड़ी, जयदेव रावत, संजय रावत, सुनील बिष्ट व भरत सिंह राणा आदि लोग पहुंचे और दिवंगत आत्माओं की शाँति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।