छत के रास्ते ग्रिल की जाली काटकर घर से नकदी जेवर सहित लाखों का माल उड़ाया
रुद्रपुर,29 अगस्त। गतरात्रि परिजनों की गैरमौजूदगी में अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते ग्रिल की जाली काटकर कमरे में रखी अलमारी व पलंग खंगाले जहां से लाखों रूपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात व हजारों की नकदी समेट फरार हो गये। प्रातः घर वापस लौटने पर जब परिजनों ने सारा सामान अस्तव्यस्त देखा तो पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार मोहल्ला खेड़ा निवासी शफीक अहमद पुत्र मकबूल भवनों में टाइल लगाने का काम करता है। गत दिवस वह कार्य के सिलसिले में नैनीताल गया था जबकि उसकी पत्नी अफसाना अपनी 10वर्षीय पुत्री सानिया, 6 वर्षीय सामिया व 3वर्षीय पुत्र मो- फैज के साथ मोहल्ले में ही स्थित ससुराल गयी थी जहां उसकी सास की तबीयत खराब है। बताया जाता है कि बच्चों को स्कूल भेजने के लिए आज प्रातः अफसाना करीब 5बजे जब बच्चों के साथ घर वापस लौटी तो भीतर कमरे में सारा सामान अस्तव्यस्त पड़ा था। अलमारी, पलंग व बक्से खुले हुए थे, कमरे के रोशनदान की जाली व छत से आने वाले ग्रिल की जाली भी टूटी हुई थी। अफसाना ने मामले की सूचना तुरन्त अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मोहल्ले के निवासी कई रिश्तेदार वहां आ पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अफसाना ने बताया कि अज्ञात चोर साथ के घर के बाहर लगी सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़े जहां से वह उनके घर आ गये तथा ग्रिल की जाली तोड़कर वहां से उन्होंने कमरे के रोशनदान की जाली काटी और भीतर आ गये। अफसाना का कहना है कि अज्ञात चोर अलमारी में रखे सोने के दो झुमके, सोने का लॉकेट, चांदी की एक जोड़ी बड़ी व दो जोड़ी छोटी पायलें, घर में रखी करीब 65हजार की नकदी चोरी कर ले गये। अफसाना का कहना है कि पति शफीक ने विगत दिवस कमेटी उठायी थी जिसके 50हजार रूपए घर में रखे थे वहीं पर्स व बच्चों की गुल्लक से भी करीब 15हजार की नकदी चोरी कर ली गयी। मामले की जानकारी शफीक को भी दे दी गयी है। उधर पुलिस का मानना है कि घर में हुई इस घटना के पीछे किसी करीबी व्यक्ति का हाथ हो सकता है जिसे कमरे में प्रवेश करने के सभी रास्ते पता हैं साथ ही वह यह भी जानता है कि परिजन घर में मौजूद नहीं हैं। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गयी थी।