महाराष्ट्र के उद्यमियों को उत्तराखण्ड में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया

0

देहरादून।मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat ने कहा है कि मुम्बई व #Uttarakhand में गहरा नाता है। #Mumbai देश की आर्थिक राजधानी है। उत्तराखण्ड को आध्यात्मिक राजधानी कहा जा सकता है। दोनों राज्य आर्थिकी व अध्यात्म का बेजोड़ नमूना पेश करते हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड में निवेश की सम्भावनाओं के बारे में बताते हुए महाराष्ट्र के उद्योग जगत को उत्तराखण्ड में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई में ‘डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड-इन्वेस्टर्स समिट’ के तहत रोड शो का आयोजन किया गया। 07 व 08 अक्टूबर 2018 को #Dehradun में उत्तराखण्ड राज्य का पहला निवेशक सम्मेलन होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से मिलकर उन्हें उत्तराखण्ड में निवेश की सम्भावनाओं व राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विकास के लिए उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। प्राकृतिक व मानव संसाधन दोनों दृष्टि से भी निवेशकों के लिए उत्तराखण्ड में अनुकूल माहौल है। रोड शो के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड समिट 2018 के लिए महाराष्ट्र के व्यवसायी समाज और फिल्म जगत के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों की सहभागिता व सहयोग से प्रसन्नता हो रही है। मुम्बई देश की आर्थिक और मनोरंजन राजधानी है और इस नाते राज्य में निवेशकों की सहभागिता एक उत्साहवर्द्धक कदम है। जिससे निवेशकों और फिल्म निर्माताओं के बीच उत्तराखण्ड को एक लोकप्रिय गंतव्य बनाने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में फिल्मों के फिल्मांकन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। पिछले डेढ़ सालों में उत्तराखण्ड में अनेक फिल्मों की शूटिंग की गई है।पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की अपार सम्भावनाएं हैं। नए पर्यटन सर्किट की योजना बनाई जा रही है। इसमें नवग्रह सर्किट, बौद्ध सर्किट, आदि शामिल हैं। 5 हजार साल पुरानी #CharDham पैदल यात्रा पर भी योजना बनाई जा रही है। मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड में औद्योगिक विकास की विविध सम्भावनाएँ हैं, जहाँ बेहतर मूलभूत सुविधाएं और निवेशक हितैषी नीतियां लागू हैं। व्यवसाय करने की सहजता पर ठोस नीति के साथ ही इस युवा राज्य में स्टार्ट अप तथा नवोदित उद्यमियों के लिए अनेक अवसर उपलब्ध हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि हम उत्तराखण्ड को निवेश के लिए प्रमुख गंतव्य बनाने के लिए महाराष्ट्र में कारोबारी समुदाय के साथ मिलकर कार्य करने के लिए उत्सुक हैं। प्रमुख सचिव उद्योग श्रीमती मनीषा पंवार ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार राज्य में फिल्म सिटी विकसित करने पर फोकस कर रही है।सचिव पर्यटन एवं सूचना श्री दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखण्ड का प्राकृतिक सौंदर्य, पर्यटकों को उत्तराखण्ड की ओर आकर्षित करता है। बर्फ से ढ़के पहाड़ों, रंगबिरंगे फूलों, जीव-जन्तु, आकर्षक झीलों के कारण उत्तराखण्ड के कई स्थान फिल्मों की शूटिंग के लिए आदर्श गंतव्य हैं। फिल्म निर्माताओं को राज्य में फिल्मों की शूटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फिल्मांकन पर समर्पित नीति के जरिये इंसेंटिव्स भी मुहैया कराते हैं। राज्य सरकार ने ‘उत्तराखण्ड फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल’ (यूएफडीसी) भी बनाई है। इनका उद्देश्य स्थानीय सिनेमा को विकसित करना है।इस अवसर पर वित्त सचिव श्री अमित नेगी, सिडकुल की प्रबंधक निदेशक श्रीमती सौजन्या, मुख्यमंत्री के औद्योगिक सलाहकार श्री के.एस.पंवार, काॅर्पोरेट जगत के प्रतिष्ठित व्यवसायी जिनमें सीआईआई महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल के चेयरमैन और ब्लू स्टार लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री बी. त्यागराजन, श्री सुशांत नाईक, नेशनल हेड-सरकार एवं सरकारी मामले, टाटा मोटर्स लिमिटेड, श्री विनीत मित्तल, चेयरमैन, एवाडा ग्रुप, श्री सुनील खन्ना, प्रेसिडेंट एवं एमडी, वर्टिव एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, श्री अरुण नंदा, चेयरमैन, श्री कविन्दर सिंह, प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, महिन्द्रा हाॅलिडेज एंड रिसाॅर्ट्स इंडिया लिमिटेड, श्री हेमंत सिक्का, प्रेसिडेंट एवं सीपीओ, महिन्द्रा ग्रुप, श्री संकल्प पोथबार, प्रबंध निदेशक-भारत, बांग्लादेश एवं नेपाल, क्राफ्ट हेंज कंपनी लिमिटेड, श्री हर्ष गोयनका, चेयरमैन, आरपीजी एंटरप्राइजेज, श्री आर कानन, हेड-सीपीएम, हिंदुजा ग्रुप, श्री कपिल माहेश्वरी, सीईओ, हिंदुजा रिन्यूएबल पावर, श्री वेंकटचलम कनाप्पन, सीओओ, हिंदुजा हाउसिग फाइनेंस, श्री मणिशंकर घोष, डीजीएम-फाइनेंस, अशोक लेलैंड लिमिटेड आदि उपस्थित थे।रोड शो के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक श्री मुकेश अंबानी ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से भेंट की व उत्तराखण्ड में निवेश से सबंधित संभावनाओं पर विचार विमर्श किया। श्री अंबानी ने कहा कि उत्तराखण्ड से उनका गहरा लगाव रहा है। उत्तराखण्ड के विकास में वे हर सम्भव सहयोग करेंगे।उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग के लिए फिल्म जगत को प्रेरित करने के लिए मुख्यमंत्री आज देर रात्रि जाने माने फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों व अभिनेताओं से मिलेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.