20 लाख की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी

धोखाधा़डी कर युवक से हजारों की नकदी ह़डपी

0

रुद्रपुर,28 अगस्त। बागेश्वर के एक आपराधिक किस्म के व्यक्ति ने एक युवक से 20लाख रूपए की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी है। आवास विकास चौकी में दी गयी तहरीर में रविन्द्रनगर निवासी विवेक बाठला पुत्र हरकिशनलाल ने बताया कि उसकी 8 वर्षों से बागेश्वर जिले में ससुराल में रहकर जूते की दुकान चलाता है। बागेश्वर के ग्राम मंडलसेरा में एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति रहता है जो पिछले दो माह से उससे प्रोटक्शन मनी के नाम पर पैसा मांग रहा है। गत 26जुलाई को वह अपने घर रूद्रपुर आया तो उक्त व्यक्ति अन्य दो साथियों के साथ उसके आवास पर आ गया और धमकी देने लगा कि प्रोटेक्शन मनी नहीं दी तो बागेश्वर स्थित दुकान को आग लगा देगा और जबरन उससे 50हजार रूपए लेकर चला गया। थोड़े दिन बाद जब वह बागेश्वर अपनी दुकान पहुंचा तो उक्त व्यक्ति पुनः दुकान पर आ गया और 20लाख रूपए की रंगदारी मांगने लगा जिससे परेशान होकर वह दोबारा रूद्रपुर आ गया। उसके पीछे पीछे उक्त व्यक्ति पुनः अपने साथियों सहित आ गया और उसे बुलाने लगा। जब उसके परिजनों ने इंकार किया तो वह धमकी देने लगा। थोड़े दिन बाद उसने मोबाइल से जान से मारने की धमकी देने का मैसेज किया और उसकी मां को फोन कर 20लाख रूपए रंगदारी मांगी। पीड़ित विवेक ने कहा कि उक्त आपराधिक किस्म के व्यक्ति से उसे जान माल का खतरा है। यदि भविष्य में कोई जनहानि होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उक्त आपराधिक किस्म के व्यक्ति की होगी।

धोखाधा़डी कर युवक से हजारों की नकदी ह़डपी

रुद्रपुर,28 अगस्त। पड़ोसी ने धोखाधड़ी कर एक युवक से हजारों की नकदी ऐंठ ली। पीड़ित युवक ने मेहनत मजदूरी कर पाई पाई जोड़ी थी ताकि वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके। उसने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस को दी गयी तहरीर में पुरानी गल्ला मंडी निवासी गुरवचन ने बताया कि उसके पड़ोसी ने एक माह के लिए 17हजार रूपए उधार लिये थे। वह रकम उसने बीटेक की शिक्षा प्राप्त करने के लिए मेहनत मजदूरी कर जोड़ी थी। उसे पड़ोसी ने एक माह में रकम वापस लौटाने का आश्वासन दिया था। इस दौरान वह उसे हल्द्वानी में एक कम्पनी के सेमिनार में ले गया। वहां से वापसी के बाद पड़ोसी उसके घर आया और बताया कि उसने उस कम्पनी से उसको जोड़ दिया है और 17हजार की धनराशि उस कम्पनी में जमा कर दी है। जब उसने विरोध जताया तो पड़ोसी ने कहा कि एक माह तक कम्पनी में काम कर लो तो पैसा वापस मिल जायेगा। न चाहते हुए भी वह जबरन काम करने लगा। एक दिन पड़ोसी उसे आवास विकास कालोनी के एक कार्यालय में ले गया जहां कुछ लोग काम के विषय में समझा रहे थे जिससे वह संतुष्ट हो गया और पड़ोसी से पैसे वापस मांगे तो उसने साफ मना कर दिया। कुछ दिन बाद जब दोबारा पैसे मांगने गया तो पड़ोसी जान से मारने की धमकी देने लगा। गुरवचन ने तहरीर देकर कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए उसने पाई पाई जोड़ी थी लेकिन पड़ोसी ने उसके साथ धोखाधड़ी की है जिससे वह मानसिक तनाव में है। उसने अपना पैसा वापस दिलवाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.