गोरापड़ाव में डकैतों का तांडव,महिला की हत्या बेटी गंभीर,घर में लूटपाट

ससनीखेज वारदात से हल्द्वानी पुलिस पर उठे सवाल,कुत्ते को भी मौत के घाट उतारा, लाईसेंसी बंदूक और स्कूटी भी उड़ाई

0

हल्द्वानी। पिछले दिनों रामपुर रोड पर घर में घुसकर महिला की हत्या और डकैती की घटना को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि बीती रात गोरा पड़ाव के हरिपुर पूर्णानंद गांव में बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर की पत्नी की धारदार हथियारों से हमला करने के बाद गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। हमले में ट्रांसपोर्टर की बेटी गंभीर रूप से घायल हुई है,उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त गृह स्वामी घर पर नहीं था। सुबह सात बजे जब वह घर लौटे तो पत्नी और बेटी को बेड पर लहुलुहान हालत में पाया। सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में एक बार फिर सनसनी फैल गयी है। आईजी समेत कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस मौके से साक्ष्य जुटा रही है। मूल रूप से जवाहरनगर पंतनगर में रहने वाले लक्ष्मी दत्त पांडेय करीब 20 साल से बरेली रोड हाईवे से सटे हरिपुर पूर्णानंद गांव में रहते हैं। उनके दो डंपर गोला नदी में चलते हैं। इसके साथ ही जवाहरनगर में जमीन भी है। पांच दिन से उनकी वयोवृद्ध मां देवकी देवी की तबियत ऽराब है, उन्हें नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार रात को लक्ष्मी दत्त मां की तीमारदारी के लिए करीब 9 बजे अस्पताल चले गए थे। घर पर उनकी पत्नी पूनम पांडेय और बेटी अर्शी पांडेय थे। मंगलवार सुबह करीब सात बजे लक्ष्मी दत्त घर पहुंचे तो बिस्तर में पत्नी और बेटी को ऽून से लथपथ पाया। घर का खौफनाक मंजर देख लक्ष्मी दत्त के होश उड़ गये। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे। तब तक उनकी पत्नी पूनम (45) की मौत हो चुकी थी, जबकि बेटी गंभीर है। दोनों को सिर पर भारी हथियार से हमला करने के साथ ही गोली मारने की आशंका जताई जा रही है। डकैत घर के सभी अलमारी बक्से आदि ऽंगालकर नगदी, जेवर आदि सामान ले गए हैं। डकैत कितना माल ले गये इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। घायल अर्शी को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए बाद में कृष्ण अस्पताल रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर एसपी, सीओ समेत शहर की कोतवाली और चौकियों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी। बाद में आईजी सहित अन्य पुलिस अधिकारियाें ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बदमाशों तक पहुंचने के लिए मौके से फिंगर प्रिंट स्पेशलिस्ट को भी मौके पर बुलाया गया। मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीमों को लगा दिया गया है पुलिस बाारीकी से मामले की जांच कर रही है। इधर घटना से परिजनों का कोहराम मचा है। पुलिस प्रथम दृष्टड्ढा पेशेवर गिरोह के रैकी कर डकैती और हत्या की घटना को अंजाम देने की आशंका जता रही है।
कुत्ते को भी मौत के घाट उतारा
हल्द्वानी। गौरापड़ाव में बदमाशों ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए पालतू कुत्ते को भी नहीं बख्शा। घटना की रात यानि सोमवार को ट्रांसपोर्ट लक्ष्मी दत्त पाण्डे अस्पताल में भर्ती अपनी माता की तीमारदारी के लिए गये थे। घर पर उनकी पत्नी और बेटी के अलावा पालतू कुत्ता भी था। बदमाशों ने घर में घुसकर पत्नी पूनम और बेटी पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला करने के साथ ही गोली भी चलाई। जिसमें पूनम की मौत हो गयी जबकि बेटी अर्शी गंभीर रूप से घायल है। घर पर पालतू कुत्ता भी बेड के नीचे मृत हालत में मिला है। माना जा रहा है कि बदमाशों के घर में घुसने पर कुत्ते ने उन पर झपटने की कोशिश की होगी, जिस पर बदमाशों ने उसे भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने जांच के लिए कुत्ते के शव को भी कब्जे में लिया है।
लाईसेंसी बंदूक और स्कूटी भी उड़ाई
रूद्रपुर। घर में घुसकर ट्रांसपोर्टर की पत्नी को मौत के घाट उतारकर बेटी को घायल करके बदमाश घर से कितनी नकदी और जेवर ले गये हैं इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। जिस तरह से घर की अलमारियां खंगाली गयी हैं उससे साफ जाहिर हो रहा है कि बदमाशों का इरादा डकैती डालना था और वह घर से लाखों का माल लेकर गये हैं। पता चला है कि डकैत घर से ट्रांसपोर्टर की दो नाली बंदूक और स्कूटी भी लेकर गये हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बदमाशों ने ट्रांसपोर्टर की ही बंदूक से ही उसकी पत्नी को गोली मारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.