राजधानी दून में कमेटी के नाम पर 90 लाख की धोखाधड़ी

0

देहरादून। किट्टी, कमेटी और ब्याज पर पैसा देने वाले एक ठग परिवार ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाली करीब 50 महिलाओं से करीब 90 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। रुपयों के अलावा आरोपितों ने कई महिलाओं के गहने भी हड़प लिए हैं। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर नेहरू कालोनी पुलिस ने परिवार के चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मामले में आशा कार्यकर्ता रमा देवी निवासी एमडीडीए कॉलोनी केदारपुरम ने अभिषेक गर्ग, अभिषेक की पत्नी सरिता गर्ग, अभिषेक का बेटा अंकित गर्ग और अभिषेक के भाई श्रवण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। रमा के अनुसार आरोपित बड़े स्तर पर कमेटी का काम करते हैं। आरोपितो ने उसे और कुछ अन्य महिलाओं को ग्रुप लीडर बनाकर कुछ लोगों को जोड़ने और कमेटी में रक म लगाने को कहा। माह में एक हजार रुपये जमा कराने वाली महिला को साल के अन्त में 15 हजार रुपये दिए जाते थे, जबकि ग्रुप लीडर को ग्रुप में महिलाएं जोड़ने के लिए एक हजार रुपये दिए जाते थे। कोई कमेटी एक साल की तो कोई कमेटी 20 माह तक की होती थी। रमा की तरह की कई अन्य ग्रुप लीडरों ने 50 से अधिक महिलाओं को जोड़ा और उनसे अच्छी खासी रकम लेकर आरोपितों को कमेटी के लिए सौंप दी। सभी महिलाओं से करीब 89,36,000 रुपये लेने के बाद आरोपितों ने कमेटी खोलनी बंद कर दी। महिलाओं ने जब उन्हें रकम लौटाने को कहा तो वे आना कानी करने लगे। आरोपितों के बहाने लगातार सुनने और रकम देने से इनकार करने के बाद महिलाओं को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद सभी चार आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश की जा रही है। आशा कार्यकर्ता रमा देवी ने बताया कि आरोपित ब्याज पर पैसा भी देते हैं, जितनी रकम देते हैं उससे ज्यादा का सोने चांदी के जेवर ले लेते हैं। यदि किसी को दो लाख रुपये देते हैं तो उससे तीन लाख रुपये के गहने ले लेते हैं। इस तरह आरोपितों ने कई महिलाओं के गहने भी हड़प लिए हैं। रमा देवी ने बताया कि आरोपितों ने महिलाओं के दबाव बनाने के बाद कई महिलाओंध्ग्रुप लीडरों को कुछ रुपयों के चैक भी दिए थे। परन्तु बैंक में लगाने पर यह सभी चैक बाउंस हो गए हैं। अकेले करीब तीन लाख के चैक रमा देवी के पास ही हैं जो बैंक में लगाने पर बाउंस हुए हैं। रमा के अनुसार अन्य महिलाओं को भी चैक दिए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.