शक्तिफार्म। लगातार हो रही बरसात के कारण जगह जगह जलभराव हो गया जिसके चलते एक मकान की दीवार ढह गयी जिसकी चपेट में आने से आठ लोग बालबाल बच गये। सूचना मिलने पर एसडीएम के आदेश पर राजस्वकर्मी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया। लगातार हो रही बरसात से जलभराव की स्थिति है। देवनगर निवासी खितिश मंडल के घर के पीछे धान के खेत में हो गये जलभराव के कारण उसके मकान के नीचे की जमीन दरक गयी और मकान के दो कमरों कीदीवार और फर्श का हिस्सा भरभराकर ढह गया और छत का एक हिस्सा भी झुक गया। इस दौरान घर में सो रहे तीन बच्चों समेत आठ लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी। इस हादसे में घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। सूचना मिलने पर पूर्व सभासद और युवा नेता रमेश राय मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। एसडीएम निर्मला बिष्ट ने राजस्वकर्मी त्रिलोचन सुयाल को मौके पर भेजा ताकि नुकसान का आंकलन किया जा सके। लगातार हो रहे जलभराव से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बरसात के पानी से ऊनाई ढैला नदी
काशीपुर। बरसात के पानी से उफनाई ढेला नदी के रौद्र रूप को देऽते हुए इसके छोर पर बसे लोगों को अनहोनी की आशंका के मद्देनजर खोफ में है। ज्ञात हो कि पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते ढैला नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है साथ ही बहाव तेज होने के कारण नदी से कटान भी तेजी से हो रहा है। ढैला नदी के कटान से मुरादाबाद रोड स्थित ढैला पुल भी चपेट में है। इसके अलावा ढैला नदी के छोर पर बसे रहमतनगर के दर्जनों परिवारों पर संकट आ गया है। नदी में पानी का स्तर बढ़ने से उक्त मोहल्लों के लोग महफूज स्थान पर पहुंच रहे हैं।