पीले पंजे ने 30 से अधिक पक्के निर्माण किये ध्वस्त

0

रुद्रपुर। उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में नगर के मुख्य बाजार में पिछले करीब तीन माह से चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आज पुनः मुख्य बाजार में पीला पंजा दहाड़ा जिसने दर्जनों भवनों में किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। अधिशासी अभियंता दिनेश शर्मा की अगुवाई में आज नगर निगम के कर निरीक्षक बीसी रेखाड़ी,महेश पाठक, सफाई नायक मुकेश कुमार व जियालाल निगम के कर्मचारियों व भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मुख्य बाजार अतिक्रमण हटाने पहुंचे। जेसीबी मशीन के मुख्य बाजार पहुंचते ही अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया। नगर निगम की टीम ने सर्वप्रथम भगत सिंह चौक पर पांच मंदिर मार्ग पर दुकानों के आगे किया गया अतिक्रमण ध्वस्त किया साथ ही दुकानस्वामियों को सख्त चेतावनी दी। इसके पश्चात टीम पुरानी इलाहाबाद बैंक गली, अग्रवाल धर्मशाला गली, पांच मंदिर रोड, आर्यसमाज गली, आरआर क्वार्टर सहित अन्य क्षेत्रें से होकर गुजरी जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण न हटाये जाने पर जेसीबी मशीन की मदद से दो दर्जन से भी अधिक अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान कई भवन स्वामियों ने अधिशासी अभियंता दिनेश शर्मा से अतिक्रमण हटाने के लिए मोहलत मांगी लेकिन उन्होने स्पष्ट इंकार करते हुए कहा कि इसके लिए पूर्व में काफी समय दिया जा चुका है। उन्होंने भवनों से अतिक्रमण हटा रहे भवन स्वामियों को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि वह अतिक्रमण हटाने के कार्य में तेजी लायें अन्यथा निगम द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त किया जायेगा। समाचार लिखे जाने तक अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.