सूचना महानिदेशक दीपेंद्र की माता का निधन
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह समेत सूचना विभाग के अधिकारियों ने जताया शोक
लालपुर। सूचना महानिदेशक दीपेंद्र कुमार चौधरी की माता खष्टी देवी का हल्द्वानी के सेंट्रल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान कल निधन हो गया। स्वास्थ्य खराब होने के चलते श्रीमती खष्टी देवी को हल्द्वानी स्थित सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने उपचार के दौरान कल दम तोड़ दिया। वह 95 वर्ष की थीं। आज उनका लालपुर स्थित शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। सूचना निदेशक की माता के निधन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह समेत सूचना विभाग के अधिकारियों ने शोक जताया हैं। सूचना महानिदेशक श्री चौधरी लालपुर के निकट स्थित चुकटी देवरिया के रहने वाले हैं। श्री चौधरी नैनीताल जिले के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। उनकी माता के अन्तिम संस्कार के दौरान डीएम डॉ- नीरज खैरवाल, एडीएम जगदीश चंद कांडपाल, प्रताप शाह, एमएनए जयभारत सिंह, एसडीएम किच्छा नरेश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व काबीना मंत्री तिलक राज बेहड़, विधायक राजेश शुक्ला, विधायक राजकुमार ठुकराल, सुशील गाबा, हरीश पनेरू, रंजीत नागरकोटी, अजय तिवारी, गुड्डू तिवारी, भुपेन्द्र चौधरी, कमलेन्द्र सेमवाल, नंदा वल्लभ पाठक, दीपक तिवारी, दिनेश तिवारी, विवेक राय, हरीश भट्ट सहित काफी संख्या में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग मौजूद थे। इधर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सूचना महानिदेशक श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी की माता जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। सूचना सचिव श्री दिलीप जावलकर, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री रमेश भट्ट, मीडिया काॅर्डिनेटर श्री दर्शन सिंह रावत, अपर निदेशक सूचना डाॅ० अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक श्री राजेश कुमार, श्री आशीष त्रिपाठी एवं सूचना विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सूचना महानिदेशक श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी की माता जी के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।