जल्द शुरू होगा ट्रांजिट कैम्प मुख्य मार्ग का निर्माण
रूद्रपुर। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ट्रांजिट कैम्प मुख्य मार्ग के निर्माण का शासनादेश 15 दिन में जारी करने का आश्वासन विधायक राजकुमार ठुकराल को दिया हैं साथ ही डीडी चौक से गाबा चौक तक बाईपास मार्ग का निर्माण भी एक माह के अंदर शुरू करने का भरोसा दिलाया है। विधायक राजकुमार ठुकराल ने बीते दिवस देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर इन दोनों मार्गों का निर्माण जल्द कराए जाने की मांग उठाई। विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को बताया कि ट्रांजिट कैम्प मुख्य मार्ग के निर्माण की मांग कई वर्षों से की जा रही है। इस मार्ग की दयनीय हालत से लाखों लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। श्री ठुकराल ने बताया कि यह मार्ग उत्तराखण्ड के सबसे बड़े वार्ड के साथ ही वार्ड दो एवं अन्य बस्तियों को जाने का भी माध्यम है। इसका निर्माण नहीं होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ठुकराल ने सीएम को बताया कि इस मार्ग के निर्माण की घोषणा के उपरांत प्रथम चरण का शासनादेश जारी हो चुका है जिसमें विद्युत लाईनें ,ट्रांसफार्मर और पेयजल लाईनें शिफ्रट होनी है। लेकिन मार्ग की परिस्थितियां ऐसी हैं कि सड़क मार्ग का नि र्माण भी साथ में होना आवश्यक है।जिसके लिए समस्त औपचारिकताओं के साथ 4-96 करोड़ का आगणन भी शासन को भेजा जा चुका है। ठुकराल ने सीएम को याद दिलाया कि इस सड़क के निर्माण की घोषणा वह स्वयं भी सार्वज्निक रूप से कर चुके है। और विधानसभा में भी यह तय हुआ था कि एक माह में इस सड़क के निर्माण का शासनादेश जारी हो जाएगा। लेकिन अभी तक इसका शासनादेश जारी नहीं होने से जनता में भी असंतोष है। श्री ठुकराल ने सीएम से सड़क निर्माण का शासनादेश जल्द जारी करने की मांग की। जिस पर सीएम ने पन्द्रह दिन के अंदर सड़क निर्माण का शासनादेश जारी करने का आश्वासन दिया। साथ ही विधायक ठुकराल ने डीडी चौक से गावा चौक तक की सड़क का निर्माण भी जल्द कराए जाने की मांग की। सीएम ने इसके निर्माण के लिए एक माह के अंदर धनराशि जारी करने की बात कही। जिस पर विधायक ठुकराल ने सीएम का आभार व्यक्त किया।